दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शराब नीति केस में (Delhi Excise Policy Case) अरेस्ट हो चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं ने भी इसे बदले की कार्रवाई बताया है. अब शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि ईडी को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करना चाहिए. मनी ट्रेल मामले में बीजेपी का खेल देश के सामने आ चुका है. चंदे के नाम पर पैसा भारतीय जनता पार्टी के खाते में गया है.

शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी हमलावर है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए कथित शराब घोटाले में आरोपी कंपनियों से चंदा लिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं कि इसमें ED बीजेपी अध्यक्ष को गिरफ्तार करके दिखाए.


यह भी पढ़ें: DNA TV Show: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED के खुलासों में है कितना दम, जानें पूरी डिटेल 


पीएम नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ है ED
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय को केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने वाली संस्था भी बताया. उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और उनके दाहिने हाथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चैलेंज करती हूं. मनी ट्रेल के इस खेल में ईडी बीजेपी को आरोपी बनाए और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.   


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को जेल में मिलेगा घर का खाना, जानें क्यों दी कोर्ट ने यह छूट   


'BJP को शरथ रेड्डी ने दिया है चंदा'
आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दावा किया कि शरथ रेड्डी के बयान को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया है. उन्होंने कहा, 'रेड्डी की कंपनियों की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को चंदा दिया गया है. इसके सबूत मिल चुके हैं. पहले साढ़े चार करोड़ रुपए दिए गए ते. बाद में रेड्डी गिरफ्तार हुए और फिर गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपए बीजेपी को दिए गए.'

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jp nadda should be arrest bjp money trail electoral bond SCAM OPEN says atishi Delhi Excise Policy Case
Short Title
ED जेपी नड्डा को अरेस्ट करे, इलेक्टोरल बॉन्ड का खेल सामने है: आतिशी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP Slams BJP Over Kejriwal Arrest
Caption

AAP ने की जेपी नड्डा को गिरफ्तार करने की मांग

Date updated
Date published
Home Title

ED जेपी नड्डा को अरेस्ट करे, इलेक्टोरल बॉन्ड का खेल सामने है: आतिशी 
 

Word Count
419
Author Type
Author