डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के धार्मिक शहर जोशीमठ में बड़ी तबाही (Joshimath Crisis) के संकेत मिल रहे हैं जिसके चलते शहर को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है. ऐसे में बड़ी आपदा से पहले केंद्र और राज्य की सरकारें अपने-अपने स्तर पर स्थिति से निपटने की प्लानिंग कर रही हैं. इस बीच अब खास बात यह है कि जोशीमठ की इस आपदा को लेकर काफी पहले से चेतावनी दी जा रही थीं लेकिन किसी ने उस वक्त इन पर ध्यान नहीं दिया गया. कुछ इसी उत्तराखंड के कई और शहर हैं, जहां आपदा को लेकर चेतावनियां दी जाती रही हैं लेकिन उन्हें अभी हल्के में लिया जा रहा है. 

दरअसल, वैज्ञानिकों औऱ विशेषज्ञों का कहना है कि खतरा केवल जोशीमठ को ही नहीं बल्कि नैनीताल औऱ उत्तरकाशी में भी बढ़ रहा है. यहां भी भूध्वंस की खबरें आती रहती हैं जिससे एक बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.  कमाऊं यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक प्रोफेसर बहादुर सिंह कोटलिया के मुताबिक जोशीमठ की ही तरह नैनीताल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चंपावत भी भूधंसाव की जद में हैं.

जोशीमठ में शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, सुरक्षित निकाले गए 60 परिवार  

विशेषज्ञों का कहना है कि इन शहरों में कभी भी संकट गहरा सकता है. इसके पीछे मानवीय गतिविधियां और टो-इरोजन जिम्मेदार है. बताया गया है कि यहां बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना, ज्यादा और संवेदनशील निर्माण के साथ खनन मुसीबत बनता रहा है. इस घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि जोशीमठ में जो स्थिति बनी है इसके पीछे 'मेन सेंट्रल थ्रस्ट' जिम्मेदार है. यह एक भूवैज्ञानिक प्रक्रिया है. इस वजह से भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसकती है. इसी गतिविधि को यहां आने वाला भूकंप के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है.

जोशीमठ ही नहीं, केदारनाथ-बद्रीनाथ के लुप्त होने की भी युगों पहले हो चुकी है भविष्यवाणी 

इसके अलावा पहाड़ों से आने वाले पानी के मार्ग में बाधा भी इस भूधंसाव की एक बड़ी वजह हो सकती है. बारिश या बर्फबारी के बाद नदियों में पानी ना पहुंच पाने की वजह से बहुत सारा पानी जमीन में प्रवेश कर जाता है जो कि बाद में अपना रास्ता बनाता है, भूमि खोखली होती जाती है. बता दें कि पीएमओ ने हाईलेवल बैठक बुलाई थी जिसके बाद एक टीम को जोशीमठ भेजा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को फोन करके हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है. इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारें एक साथ काम कर रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Joshimath sinking uttarakhand nanital uttarkashi cities in danger expert new warning
Short Title
Joshimath Sinking: जोशीमठ की तरह ही उत्तराखंड के ये शहर भी खतरे में हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joshimath sinking uttarakhand nanital uttarkashi cities in danger expert new warning
Date updated
Date published
Home Title

जोशीमठ के बाद अब उत्तराखंड के इस फेमस हिल स्टेशन पर है खतरा, जाने से पहले 10 बार सोचें