डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों और जमीन में दरारें (Cracks in House) आने से हड़कंप मचा हुआ है. घर खाली करा लिए गए हैं और लोग दूसरी जगहों पर रह रहे हैं. इसी बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ घरों में दरारें देखी गईं. घरों की दीवारें फटने से लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी गई. प्रशासन की जांच में कहा जा रहा है कि पानी का पाइप लाइन से होने वाले लीकेज की वजह से ऐसा हुआ है. अब जिलाधिकारी का कहना है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई की कोशिश की जाएगी.
बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन ने जांच कराई है. इस जांच में पता चला है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है. जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया, 'पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं. कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है.'
यह भी पढ़ें- जोशीमठ की तरह इन शहरों पर भी मंडरा रहा डूबने का खतरा, देखें लिस्ट
पानी के पाइप में था लीकेज
उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो. डीएम ने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं. फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आ गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा दरार आने वाले मकानों का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें- डूब जाएगा जोशीमठ, 10 महीने में तेजी से धंसी जमीन, ISRO की सैटेलाइट इमेज ने दिखाई असलियत
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने बताया कि ठाकुरद्वारा मोहल्ले के सभी मकानों में जाकर उनकी स्थिति की समीक्षा की गई और परिवार के लोगों से बातचीत की गई. एडीएम ने बताया कि वहां की पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर का कहना है जिनके मकानों में दरारें आईं हैं, उनको नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोशीमठ के बाद यूपी के बागपत में घरों की दीवारों में दरार आने से मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट