राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया जिसे सुन सभी हैरान हैं. सगाई के बाद दूल्हा रोज अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने आता था. घर वालों को भी दामाद के आने पर खुशी होती थी. लेकिन वो नहीं जानते थे कि दूल्हा किस मकसद से वहां आता है. दरअसल, दूल्हा न जानें दुल्हन को क्या पट्टी पढ़ाता था कि उसने घर के सारे कैश और जेवर चुराकर दूल्हे को दे दिए.
लड़की ने घर में की चोरी
घर के गहने चोरी होने पर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बाद में पता चला कि चोर कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी ही है. इसके साथ ही चोरी करवाने वाला उनका दामाद था. पुलिस ने चालीस लाख का सोना और पौने दो लाख कैश बरामद कर लिए हैं. मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-Gujarat: फेफड़े न मिलने पर खोया बेटा, लेकिन मरते-मरते मां दे गई 5 लोगों को जिंदगी
मामला लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव का है. यहां रहने वाली हेमा की शादी पास के गांव के जितेंद्र से तय हुई थी. लेकिन शादी से पहले ही जितेंद्र ने अपनी होने वाली बीवी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि हेमा ने अपने ही घर से लाखों की चोरी कर डाली. इसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा सामान लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ने हेमा को शादी के बाद अपना घर बनाने का सपना दिखाया था. इसके लिए पैसों की जरुरत बताकर हेमा से चोरी करवाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rajasthan: शादी तय होते ही रोज मिलने आने लगा दूल्हा, होने वाली दुल्हन से करवाया ऐसा कांड, कहानी सुन रह जाएंगे हैरान