डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. अब आपके पास सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है और इसके लिए कई विकल्प भी हैं. इस समय आपके सामने एक साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), भारतीय सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ICF और अन्य समेत 1900 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन करने का मौका है. इन क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी हैं, जहां आवेदन कर आप अपना सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2022
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एरोनॉटिकल ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंजीनियर और शिप सर्वेयर डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sarkaari Naukari: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
UPSSSC Recruitment 2022
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राज्य में विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए यूपी प्रारंभिक परीक्षा (पीईटी) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 18 से 40 साल की उम्र के 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई है.
Indian Army ASC Centre Recruitment 2022
पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी केंद्र (दक्षिण) ने कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस और अन्य के 458 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 15 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Viral: चाय की टपरी पर कुछ यूं लीक हुआ JEE का पेपर, देखने वाले रह गए हैरान
DRDO RAC Recruitment 2022
DRDO RAC ने 630 साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिस्ट/इंजीनियर 'बी' पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये पद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) और एरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी (ADA) में उपलब्ध हैं. आप इन पदों के लिए लिंक एक्टिव होने के 21 दिन बाद तक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Pre-approved loan क्या होता है और कैसे काम करता है?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sarkari Naukari 2022: रेलवे, डीआरडीओ समेत इन विभागों में निकली हैं बंपर सरकारी नौकरी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई