JJP leader shot dead in Panipat: हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह शुक्रवार की रात में हुई. इस हमले में रविंद्र के चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी घायल बताया जा रहा है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी रणबीर फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
बता दें, पांच दिनों में ये दूसरी घटना है जब किसी नेता की जान ले ली गई है. पांच दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र जवाहरा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब शुक्रवार को जेजेपी नेता की हत्या कर दी गई.
पंचायत के दौरान मारी गोली
आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था. जेजेपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि विकास नगर में पंचायत के दौरान उनके रिश्तेदार ने उन्हें गोली मारी, लेकिन अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें - Haryana Chunav Results: हरियाणा में 'किंगमेकर' का सफाया', दुष्यंत चौटाला की वो एक गलती जिसने डुबो दी पूरी पार्टी
रविंद्र मिन्ना के बारे में
मिली जानकारी के मुताबिक, रविंद्र मिन्ना पानीपत के विकास नगर के रहने वाले थे. उनका राजनीति में दबदबा था. जेजेपी ने रविंद्र को 2014 के विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर सीट से रविंद्र को टिकट दिया था. जेजेपी पार्टी बनने के दौरान रविंद्र मिन्ना को शहरी युवा प्रधान बनाया गया. बाद में युवा प्रदेश महासचिव बने. बाद में उन्होंने भाजपा की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे. कुछ समय बाद रविंद्र भाजपा छोड़ फिर जेजेपी में आ गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

हरियाणा के पानीपत में JJP नेता की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई समेत दो घायल, 5 दिन में दूसरी घटना