झारखंड से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास खत्म करने की तमाम सरकारी कोशिशें और जागरुकता कार्यक्रम यहां फ्लॉप होते नजर आए. धनबाद के एक गांव में अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों ने 5 महिलाओं को पहले तो खूब प्रताड़ित किया और इसके बाद डायन बताकर उन्हें गांव से निकाल दिया गया. महिलाओं के साथ उनके परिवार वालों को भी गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. पीड़ितों की शिकायक के बाद पुलिस ने गांव के ही 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. बता दें कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में अभी भी अंधविश्वास का बोलबाला है. कई बार तो महिलाओं को डायन बताकर जान से मारने की भी घटनाएं सामने आई हैं.
पीड़ित महिलाओं ने लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार
घटना झारखंड के धनबाद के टुंडी गांव की है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. पीड़ित महिलाओं ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो पांचों एक ही परिवार की हैं. गांव के कुछ लोग ओझा के बहकावे में आकर उनके घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. ग्रामीणों ने उन पर डायन होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें गांव छोड़कर जाना होगा. पीड़ित महिला में से एक की बेटी ने बताया कि हमारे पूरे परिवार को गांव छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया गया है. हमें पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा मिलनी चाहिए. इस बीच स्थानीय थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और इसकी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: बीवी को बस में करने के लिए मिलाया बाबा बंगाली को कॉल, मिला ऐसा जवाब कि सुनकर उड़ गए होश, देखें Viral Video
विधायक जयराम महतो ने की परिवार की सुरक्षा की मांग
महिलाओं का कहना है कि उनके घर के पास एक ओझा रहता है और उसने ही उन पर डायन होने का आरोप लगाया है. झारखंड के डुमरी से विधायक जयराम महतो ने कहा कि 21वीं सदी में ग्रामीण महिलाओं के साथ ऐसा होना लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और कुप्रथाओं का ऐसा बोलबाला है कि आज भी गरीब तबके की महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा देने की भी मांग करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन इनकी सुरक्षित गांव में वापसी सुनिश्चित करे.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के खिलाफ लड़ा था केस, अब अयोध्या पहुंचकर इकबाल अंसारी ने रामभक्तों का कुछ यूं किया स्वागत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Jharkhand: धनबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम, 5 महिलाओं को डायन बताकर गांव से निकाला