डीएनए हिंदी: झारखंड के गिरिडीह से एक सांप्रदायिक तनाव वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने मस्जिद के अंदर घुसकर पेशाब की है जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन ने अब इस मामले में सख्त कदम उठाया है और 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लोगों को सुलझाने के लिए प्रबुद्ध जनों को भी सक्रिय किया गया है.
आरोप है कि पचंबा के ही रहने वाले एक शख्स ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मस्जिद में घुसकर पेशाब कर दिया. इन आरोपियों को पेशाब करते हुए मस्जिद के ही एक नमाजी ने देख लिया, जिसके बाद हो-हल्ला किया और फिर स्थानीय ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने इन चारों लोगों को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया घंटों तक सड़क जाम रखा और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई.
Shashi Tharoor बोले- ... तो मल्लिकार्जुन खड़गे को ही कर दें वोट, जानिए क्या है वजह
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अमित रेनू और उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंचे और आरोपी युवकों को बंद कमरे से निकालकर पहले पिटाई की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया.
वहीं कुछ गुस्साए लोगों ने मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले को संभाल लिया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है. इस तरह के असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधि सम्मत सख्त कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी.
उपायुक्त ने यहां के आम ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कभी भी शांति भंग होने की स्थिति में तुरंत फोन पर सूचना देने का आग्रह भी किया है. प्रशासन ने इस मामले में सख्त एक्शन लिए हैं जिससे इलाक़े में तनाव का विस्तार न हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धार्मिक स्थल में की पेशाब, इलाक़े में तनाव के चलते प्रशासन सख्त, 4 गिरफ्तार