डीएनए हिंदी: बिहार के बाद झारखंड (Jharkhand) में रविवार को हिंसा भड़क गई. जमशेदपुर में दो गुट आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. दोनों गुटों की ओर से धार्मिक नारेबाजी भी की गई. अधिकारियों ने बताया कि पथराव में छह लोग घायल हो गए, जबकि हिंसक भीड़ ने दो दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा को आग लगा दी. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद दो गुटों के बीच पथराव हुआ और उग्र भीड़ ने आगजनी भी की, जिसके बाद रविवार शाम को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अधिकारियों ने कहा कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिकनी गर्ल के बाद अब चर्चा में युवक, Metro में अचानक कपड़े उतारकर करने लगा स्नान, वीडियो Viral
जमशेदपुर में धारा 144 लागू
उप-संभागीय अधिकारी (धलभूम) पीयूष सिन्हा ने कहा कि इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. देर रात तक पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
Jharkhand | Stone pelting broke out between 2 groups in Jamshedpur
— ANI (@ANI) April 9, 2023
The situation is under control. Those who had gathered have been sent home. The force has been deployed in the entire area, a company of RAF is deployed. Some people have also been detained: Prabhat Kumar, SSP… pic.twitter.com/Cz6L7YGUk3
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने बताया कि स्थिति नियत्रंण में है. हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है. इलाके में शांति बहाली के लिए शांति समिति और अन्य हितधारकों से बातचीत की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई भड़काऊ संदेश भेजता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौराहा, गली और मोहल्ले में लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार के बाद अब झारखंड में भड़की हिंसा, जमशेदपुर में दो गुटों में पथराव और आगजनी, धारा 144 लागू