कल शुक्रवार के दिन देश में होली (Holi) और रमजान (Ramzan) का जुम्मा एक साथ मनाया गया. दोनों के एक साथ होने को लेकर खूब बयानबाजियां हुईं. सियसाी पारा हाई रहा. वहीं राज्यों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए, कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए. लेकिन फिर भी इस त्योहार वाले दिन झारखंड (Jharkhand) हिंसा की जद में आ गया. दरअसल झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में होली का जुलूस निकाला जा रहा था. उसी दौरान दो तबकों के बीच हिसंक झड़प की घटना हो गई. साथ ही आगजनी भी की गई. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जानकारी दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि झड़प के दौरान आगजनी हुई है. मीडिया की खबरों के मुताबिक करीब तीन दुकानों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. 

पुलिस आधिकारी ने दी जानकारी
हिंसक झड़प की इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है. अधिकारी की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी गई है कि घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की मुश्तैदी बढ़ा दी गई गई है. वहां के हालात अब काबू में आ चुके हैं. इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. अधिकारी की ओर से आगे जानकारी दी गई कि हिंसक झड़प की ये घटना घोडथंबा क्षेत्र की है. होली के उत्सव-यात्रा के दौरान कुछ लोग उनका मुखालफत करने लगे. कुछ ही समय के भीतर स्थिति हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई. 

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल का भी स्टेटमेंट आ चुका है. उन्होंने कहा कि घोड़थंबा ओपी इलाके में आने वाले दो तबकों के बीच हिंसक झड़क की घटना हुई है. ये घटना होली को लेकर उत्सव-यात्रा निकालने के दौरान घटित हुई है. दोनों तबके से आने वाले शरारती तत्वों को  चिन्हिंत किया जा रहा है. दोषियों को ढूंढा जा रहा है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jharkhand several injured shops torched after clash between two groups during holi in giridih
Short Title
झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, गिरिडीह में कई दुक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
झारखंड खबर
Date updated
Date published
Home Title

झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, गिरिडीह में कई दुकानों और वाहनों में लगाई आग, कई घायल

Word Count
362
Author Type
Author