झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रांची के पंडरा बाजार सहित कुल 14 केंद्रों पर मतगणना चल रही है. सीसीटीवी और सुरक्षाबलों की निगहबानी में सारी व्यवस्था की गई है. झारखंड में कुल 4 चरणों में वोटिंग हुई है. कुल 66.19 फीसदी वोट पड़े हैं.
झारखंड की कुछ सीटों को लेकर यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को लोग अब लोग 'बगावती बहू' कहने लगे हैं, उनके चुनाव परिणाम पर सबकी नजर है. साथ ही निशिकांत दुबे, गीता कोड़ा, यशस्विनी सहाय, विजय हांसदा समेत कई प्रत्याशियों के चुनावी नतीजों का इंतजार सभी को है. झारखंड की सीटों का LIVE UPDATE यहां देखें -
-
रांची लोकसभा सीट पर भाजपा के संजय सेठ ने 108358 वोटों की बढ़ बना रखी है. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस की यशश्विनी सहाय हैं.
-
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन दुमका लोकसभा सीट पर भाजपा की सीता सोरेन से 7683 वोटों से आगे चल रहे हैं,
-
राजमहल सीट से जेएमएम के विजय हांसदा 16799 वोटों से लीड कर रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी के ताला मरांडी हैं.
-
सिंहभूम से जेएमएम की जोबा मांझी लीड कर रही हैं, बीजेपी की गीता कोड़ा 52793 वोटों से पीछे हैं.
-
गुमला लोहरदगा लोकसभा सीट के 3rd राउंड में कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा के समीर उरांव 9188 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चमरा लिंडा को 955 वोट मिले. इस तरह 1130 वोट से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं.
-
कोडरमा लोकसभा सीट के तीसरे राउंड का रिजल्ट आते ही अन्नपूर्णा देवी 44478 वोट से बढ़त बना चुकी हैं, उन्हें 97994 वोट मिले हैं, जबकि निकटतम चल रहे विनोद सिंह को 53166 मिले हैं.
- भाजपा की सीता सोरेन दुमका लोकसभा सीट पर 7569 वोटों से आगे. अबतक सीता सोरेन को 12403 वोटों की लीड. झामुमो के नलिन सोरेन को अबतक 4834 वोट मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jharkhand Lok Sabha Elections Results 2024 LIVE: बगावती बहू सीता सोरेन दुमका सीट पर आगे, देखते रहें अपडेट