डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. अशोक गहलोत ने सोमवार को यह भी दावा किया है कि राजस्थान में सरकार गिराने की भाजपा की योजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें यहां अपने इरादे में कामयाब नहीं होने दिया.
अशोक गहलोत ने विधानसभा परिसर में कहा, 'मैं बार-बार कह रहा हूं कि भाजपा ने देश में खरीद-फरोख्त का नया मॉडल पेश किया है. राज्य सरकारें गिरा रहे हैं. पहले अरुणाचल प्रदेश, कनार्टक, फिर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र अब इनकी दृष्टि कई जगह पर है. झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं.'
Jharkhand: दुमका केस को लेकर CM Hemant Soren ने दिया बेतुका बयान, बोले- घटनाएं तो होती रहती हैं
बीजेपी विधायकों पर भड़के अशोक गहलोत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने विधानसभा सत्र का सत्रावसान किए बिना सदन की बैठक दुबारा बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यालय में धरना दिया.
अशोक गहलोत ने इस बारे में कहा, 'बीजेपी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में धरना दे रहे हैं, लेकिन इनसे पूछो कि ये नौबत क्यों आ रही है? विधानसभा की बैठक निरंतर क्यों रखी गई..?'
कई राज्यों में बीजेपी सरकार गिराने की कर रही कोशिश
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि वे राज्य सरकारें गिरा रहे हैं जैसे कि पहले अरुणाचल प्रदेश और कनार्टक फिर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र. अब इनकी नजर कई जगह पर है, झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं.
Jharkhand में अब 77% आरक्षण, सरकार पर खतरे के बीच हेमंत सोरेन का फैसला
'इनका बस चले तो कभी गिरा दें सरकार'
अशोक गहलोत ने कहा, 'हमने जानबूझकर विधानसभा की बैठक निरंतर रखी. हमने तो इनकी चलने नहीं दी वरना इनका बस चले तो ये तो कभी भी सरकार गिरा दें. विधानसभा की बैठक निरंतर जारी रखने का नुकसान भी हमें हुआ, क्योंकि हम कई अध्यादेश लाते, पर ला नहीं पाए, लेकिन आज ये धरना देकर नाटक कर रहे हैं.'
Jharkhand Government से हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में हो रही गड़बड़ी, राज्यपाल ने साल भर में लौटाए पांच बिल
अशोक गहलोत के बयान पर छिड़ी
सीएम अशोक गहलोत के बयान पर बहस छिड़ गई है. बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग के सभी आरोपों का खंडन कई बार चुकी है. बीजेपी ने कहा है कि विधायक अपनी इच्छा से पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं. गोवा में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर भी यही प्रतिक्रिया बीजेपी ने दी थी. अब गहलोत के बयान के बाद एक बार फिर झारखंड में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर नई बहस छिड़ती नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झारखंड में फिर सरकार गिराने की कोशिश कर रही है BJP, गहलोत के बयान पर क्यों छिड़ी बहस?