डीएनए हिंदीः झारखंड के पलामू निवासी एक युवक ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने की फर्जी खबर पूरे राज्य में फैला दी. कामयाबी की इस झूठी कहानी के आधार पर वह एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सम्मानित हुआ. बुधवार को उसने झारखंड सरकार की ओर से आयोजित यूपीएससी के सफल अभ्यर्थियों के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों सम्मान भी हासिल किया. इतना ही नहीं वह सीएम के साथ रात्रि भोज में भी शामिल हुआ. अब मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 

कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक कुमार सौरभ उर्फ सौरभ पांडेय नामक इस युवक ने यूपी के एक सफल अभ्यर्थी के हमनाम होने का फायदा उठाते हुए पिछले दो महीने से सोसायटी से लेकर सरकार तक भ्रमजाल फैला रखा था. यूपीएससी 2021 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची में 357वां रैंक यूपी के कुमार सौरभ ने हासिल किया है. उन्हें कहीं से जानकारी मिली कि उनके नाम पर एक युवक झारखंड में राजकीय समारोह में सम्मानित हुआ है. तब इस मामले का सच सामने आया.

ये भी पढ़ेंः 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'

दरअसल पलामू के पांडू प्रखंड का रहनेवाले सौरभ पांडेय भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. 30 मई को रिजल्ट आया तो उसने खुद के सफल होने की खबर फैला दी. उसने यूपीएससी मुख्यालय के पास सूट टाई वाली अपनी फोटो भी कई जगहों पर शेयर कर दी थी. दरअसल, सौरभ पांडेय पिछले कुछ दिनों से समाज में कई लोगों से यह कहता फिर रहा था कि उसका रैंक ठीक नहीं आया. इस कारण इस बार नौकरी ज्वाइन नहीं करेगा. वह फिर से तैयारी में जुटा है और पूरा प्रयास कर रहा है कि अगली बार अच्छा रैंक ले आये. जब मीडिया कर्मियों ने सौरभ से उसके यूपीएससी पास करने और उसके एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी तो उसने स्वीकार कर लिया कि परीक्षा में असफल हो जाने पर उसने सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए अपने पास हो जाने की झूठी खबर फैलायी थी. झारखंड सरकार ने भी मीडिया में छपी रिपोर्ट के आधार पर उसे सम्मानित कर दिया था. 
 
इनपुट-आईएएनएस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Jharkhand fake ias jharkhand fake ias young man took the respect from CM hemant soren
Short Title
IAS परीक्षा पास करने की झूठी खबर फैलाकर युवक ने सीएम से ले लिया सम्मान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम हेमंत सोरेन ने आईएएस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया.
Date updated
Date published
Home Title

IAS परीक्षा पास करने की झूठी खबर फैलाकर युवक ने सीएम से ले लिया सम्मान, सच सामने आया तो...