Rahul Gandhi Helicopter News: झारखंड चुनाव के मद्दनेजर राहुल गांधी यहां के गोड्डा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां से उन्हें अन्य जगहों पर जाना था, लेकिन कहा जा रहा है कि यहां उनका हेलिकॉप्ट पिछले आधे घंटे से ज्यादा समय से गोड्डा से उड़ान नहीं भर पाया है. झारखंड में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए राहुल गांधी लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो झारखंड के गोड्डा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां एटीसी द्वारा क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण उनका हॉलीकॉप्टर गोड्डा में ही फंस गया. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को बीते आधा घंटे से एटीसी द्वारा उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई.  

कांग्रेस ने की आलोचना
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा जारी वीडियो में राहुल गांधी लाल रंग के हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं और मैदान में भारी भीड़ दिख रही है. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री की जनसभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. बता दें राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है. राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिल पाने पर महागामा विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान की मंजूरी न दिए जाने की तीखी आलोचनाकी.  दीपिका पांडे ने कहा- प्रधानमंत्री देवगढ़ में हैं और सिर्फ इस वजह से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान की मंजूर नहीं मिली. 

 


यह भी पढ़ें - PM Modi के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर ही अटक गए हैं प्रधानमंत्री


पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी
बता दें झारखंड चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. यहां पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर हो चुकी है और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. ऐसे में राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों अपने दौरे पर हैं. एक तरफ राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा हुआ तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के विमान में भी तकनीकी खराबी हो गई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण वे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री खराब विमान के अंदर ही बैठे हुए हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना के विशेष विमान में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका है. फिलहाल दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है और वे देवघर एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Jharkhand Election 2024 Rahul Gandhi helicopter stuck in Godda Jharkhand for several hours Congress targets PM Modi
Short Title
राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में कई घंटों से फंसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में कई घंटों से फंसा, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Word Count
484
Author Type
Author