झारखंड के साहिबगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी कर ली. दरअसल, साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहम्मद फिरोज ने बिहार के कटिहार की एक लड़की से प्रेम के बाद विवाह रचाने की सोची. आरोपी अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर लड़की को बहला-फुसला कर उसे बिहार से झारखंड ले गया. आरोपी ने अपना नाम मिथुन बताकर लड़की से शादी कर ली.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, साहिबगंज के सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि महादेवगंज निवासी फिरोज ने अपनी पहचान मिथुन बताकर सोशल मीडिया पर एक लड़की से मित्रता की. फिरोज पहले से शादीशुदा था. उसने खुद को सीआरपीएफ जवान बताया और लड़की को प्यार के झांसे में फंसा लिया. इसके बाद साहिबगंज स्थित एक होटल में दो दिन तक ठहराने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें-Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिला धमकी भरा ईमेल, बंद किया गया कैंपस
मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज, जो महादेवगंज का निवासी है. उसने सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की को अपने झांसे में फंसाया. लगभग दो महीनों तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही. शादी की बात की भनक जैसे ही फिरोज के घरवालों को लगी, तो उसकी पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी. फिरोज की पहली पत्नी निकहत परवीन ने अपने पति की करतूत का खुलासा किया और पुलिस को अपने पति की सच्चाई बताई. मामले में परवीन ने फिरोज और लड़की दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
Jharkhand News: मिथुन बनकर फिरोज ने लड़की के साथ लिए सात फेरे, पहली पत्नी ने कर दिया खेल, जानें पूरा मामला