Jharkhand Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पटना जा रही एक बस हजारीबाग जिले में पलट गई. इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे इसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं कई अन्य अभी घायल हैं.
कोलकाता से पटना जा रही थी बस
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये बस कोलकाता से पटना जा रही थी. ये हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है. शुरूआती जानकारी के अुनसार हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इसलिए माना जा रहा है कि ये आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट
10 हालत बेहद गंभीर
इस हादसे में बताया जा रहा है कि कई लोग अभी बस के नीचे भी दबे हो सकते हैं. इस हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल है. पुलिस प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों में से 10 की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jharkhand Bus Accident
Road Accident: हजारीबाग में पलटी यात्रियों से भरी बस, दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत