झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे बीजेपी (BJP) के लिए इस बार झटका साबित हो रहा है. पार्टी प्रदेश की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन नतीजे निराश करने वाले हैं. दूसरी ओर इस चुनाव में जयराम महतो (Jairam Mahto) की भी काफी चर्चा हो रही है. जयराम महतो ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. अब डुमरी विधानसभा सीट से करीबी मुकाबले में वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, बेरमी सीट से वह काफी पीछे चल रहे हैं. उनके समर्थक उन्हें टाइगर नामसे बुलाते हैं.
कौन हैं जयराम महतो
झारखंड की राजनीति से जयराम महतो अपरिचित नहीं हैं. अलग राज्य आंदोलन में उनके पिता ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. साल 2022 में झारखंड में हुए भाषा आंदोलन से वह पहली बार चर्चा में आए थे. उनकी रैलियों में अब तक भारी भीड़ जुटती रही है. हालांकि, इस भीड़ को वह वोटों में बदलने में कामयाब नहीं हुए. वह झारखंड की स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने वाले आंदोलन में सक्रिय रूप से उभरे थे. विधानसभा चुनाव से 2 महीने पहले चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी जेएलकेएम को पंजीकृत किया है. उनकी पार्टी ने 71 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें से एक पर जीत मिलते दिख रही है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result: मोदी-योगी के धुआंधार प्रचार और RSS का संगठन, महाराष्ट्र में BJP ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट
सोशल मीडिया पर हैं चर्चित हस्ती
जयराम महतो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. फिलहाल उनकी उम्र सिर्फ 29 साल है और वह खास तौर पर युवाओं के रोजगार और स्थानीयता का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं. इसमें वह प्रदेश में करप्शन समेत दूसरे मुद्दों को उठाते हैं. पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए, तो चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों से CM Yogi को बड़ा फायदा, 5 प्वाइंट में समझें सारे समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं झारखंड के 'टाइगर' जयराम महतो, जिनकी जीत ने कर दिया दिग्गजों को भी हैरान