Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी में होटल के कमरे से कपल का शव मिला. जानकारी के अनुसार, दोनों ने कमरे में फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिवार के लोग इससे राजी नहीं थे. इसके बाद ही कपल ने यह खौफनाक कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला?
घटना झांसी के मऊरानीपुर में कामता पैलेस नाम के होटल की है. यहां कमरा नंबर 206 में 20 साल के युवक और युवती ठहरे थे. शाम को पता चला कि होटल के कमरे में ही दोनों ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतारा. शिनाख्त में पता चला कि युवक राहुल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. लड़की मनीषा मऊरानी की ही रहने वाली है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन 3.0 पर बड़ा अपडेट, कैसे थमा गौतमबुद्ध नगर में Farmers Protest, कई किसान नेता हिरासत में
यह जानकारी होने के बाद भी लड़की के परिवार के लोग उसकी शादी कहीं और कराने की तैयारी कर रहे थे. कहा जा रहा है कि इसी से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली है. दोनों ने कमरे के पंखे से फांसी लगा ली. सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, जब वह मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से लॉक मिला. फांसी लगाने के लिए उन्होंने कंबल के किनारी का प्रयोग किया था. शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी का दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाई लड़की, बॉयफ्रेंड के साथ होटल में उठाया खौफनाक कदम