डीएनए हिंदी: JEE Main News- इस साल आईआईटी जेईईई एग्जाम में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (ministry of education) ने IIT JEE के लिए योग्यता मानकों में बदलाव (IIT JEE Eligibility Criteria Revised) कर दिया है. कक्षा-12 के बोर्ड एग्जाम में 75% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मौका मिलता है, लेकिन अब नए योग्यता मानकों के हिसाब से हर एजुकेशन बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल पाने वाले स्टूडेंट्स को भी इस एग्जाम में बैठकर IIT और NIIT में एडमिशन पाने का मौका मिल पाएगा.

पढ़ें- Joshimath Sinking: हर साल 2.5 इंच धंस रहा है जोशीमठ शहर, क्या सरकार के उपाय बचा पाएंगे जिंदगियां

दो दिन में बंद होंगे जेईई (मेन) के जनवरी सेशन के रजिस्ट्रेशन

जेईई (मेन) के जनवरी सेशन के एग्जाम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. जेईई (मेन) के जनवरी और अप्रैल सेशन के एग्जाम की तारीखें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 15 दिसंबर, 2022 को ही घोषित कर दी थीं. NTA के मुताबिक, जनवरी सेशन के एग्जाम 24 से 31 जनवरी तक शेड्यूल हैं. 

पढ़ें- Ind Vs SL 1st ODI: श्रीलंका नहीं दे पाया सिराज-उमरान की गेंदों का जवाब, 67 रन से टीम इंडिया ने जीता मैच

पिछले 3 साल कोरोना ने दिलाई थी छूट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 साल भी जेईई (मेन) एग्जाम के लिए योग्यता नियमों में छूट दी गई थी. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण 2020, 2021 और 2022 में योग्यता नियम लागू नहीं थे बल्कि कोई भी स्टूडेंट यह एग्जाम दे सकता था. इस साल के लिए जारी JEE (Main) 2023 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक, IIIT, CFT और NIT में सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड के जरिये BE/Barch/Bplanning में एडमिशन एग्जाम में आने वाली ऑल इंडिया रैंक पर आधारित होगी. साथ ही इसके लिए कक्षा 12 में कम से कम 75% अंकों का एग्रीगेट हासिल करना भी अतिरिक्त योग्यता के तौर पर लागू किया गया था. आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह एग्रीगेट 65% रखा गया था. अब नए योग्यता नियमों के मुताबिक, हर एजुकेशन बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल के दायरे में आने वाले सभी स्टूडेंट एग्जाम दे पाएंगे.

पढ़ें- Weather Alert: इन 9 राज्यों में 15 जनवरी को होने वाली है बारिश, भयानक ठंड के लिए हो जाएं तैयार

बदल सकती है एग्जाम की डेट, बढ़ रहा है दबाव

NTA पर JEE मेन 2023 के एग्जाम की तारीखों में बदलाव का दबाव बढ़ रहा है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) भी NTA से यह अपील कर चुका है. NCPCR के अतिरिक्त स्टूडेंट्स भी ट्विटर पर लगातार योग्यता नियम वापस लेने और एग्जाम को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भी बॉम्बे हाई कोर्ट में अप्रैल 2023 के एग्जाम की तारीखों में बदलाव करने और 75% अंकों की आवश्यकता को खत्म करने की मांग वाली PIL दाखिल की है. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने एग्जाम की तारीखों में बदलाव से इनकार कर दिया है, लेकिन योग्यता अंकों पर हाई कोर्ट 21 फरवरी को सुनवाई करेगा.

पढ़ें- ASI Murder Video: दिल्ली में दिनदहाड़े ASI के मर्डर का वीडियो वायरल, 4 जनवरी को हुई थी हत्या

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
JEE Main 2023 JEE Advanced 2023 eligibility criteria changed Read complete new norms jeemain nta nic in
Short Title
बदल गई है जेईई मेन और JEE Advanced 2023 की योग्यता, जानिए क्या हुआ बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET Results
Caption

Representational Image

Date updated
Date published
Home Title

JEE Main 2023: बदल गई है जेईई मेन और JEE Advanced 2023 की योग्यता, जानिए क्या हुआ बदलाव