डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना में फूट के बाद दोनों ही गुट राज्य में खुद को ज्यादा ताकतवर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों ही कई मौकों पर यह संकेत दे चुके हैं कि अधिक शिवसैनकि उनके साथ साथ हैं. अब जन्माष्टमी के मौके पर दोनों ही गुट शक्ति प्रदर्शन के जरिए एकबार फिर से खुद को ताकतवर साबित करने की कोशिश में जुटे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे में शुक्रवार को शिवसेना के उनकी अगुवाई वाले गुट और उद्धव ठाकरे के गुट की ओर से दही हांडी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. दोनों पक्षों के समर्थक दही हांडी के लिए अधिक से अधिक भीड़ आकर्षित करने में जुटे हैं.

दही हांडी जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा है, जिसमें हवा में लटके छाछ से भरे मिट्टी के बर्तन तक पहुंचने की कोशिश की जाती है. रंगबिरंगी पोशाक पहने गोविंदा इसके लिए मानव पिरामिड बनाते हैं. इस पिरामिड पर चढ़ कर एक युवक मटकी फोड़ता है. इस साल शिंदे के समर्थक तेम्बी नाका में दही हांडी रख रहे हैं, जबकि ठाणे से सांसद राजन विचारे का प्रतिद्वंद्वी खेमा ठाणे शहर के जंबली नाका में करीब 200 मीटर दूर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. दोनों पक्ष शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और दिवंगत नेता आनंद दिघे के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिन्हें शिंदे अपना गुरु मानते हैं.

पढ़ें- Fake न्यूज के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक! मोदी सरकार ने 8 YouTube चैनलों को किया ब्लॉक

कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे मुख्यमंत्री के बेटे हैं. उन्होंने और ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि उनकी हांडी सम्मान को दर्शाती है. दूसरी ओर, विचारे ने कहा कि उनकी हांडी वफादारी, एकता, संस्कृति और हिंदुत्व की आवाज को दर्शाती है. उत्सव के सुचारू संचालन के लिए शहर की पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं.

पढ़ें- रूस से लगातार तेल खरीद रहा भारत, अमेरिका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

श्रीकांत शिंदे और म्हास्के ने कहा कि ठाणे और मुंबई में होने वाले आयोजन की विजेता टीम को 2.51 लाख रुपये मिलेंगे. सांसद ने यह भी कहा कि वह दही हांडी को साहसिक खेल श्रेणी में शामिल कराने के लिए प्रयास करेंगे. विचारे ने कहा कि विजेता टीम को उनके कार्यक्रम में 1.11 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा रस्सियों की व्यवस्था की जाएगी, डॉक्टर मौके पर तैयार रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभागियों के अलावा दर्शकों का भी बीमा किया जाएगा.

पढ़ें- Odisha Floods: ओडिशा में बाढ़ से 10 जिलों में बिगड़े हालात, 4.67 लाख लोग प्रभावित, IMD का अलर्ट

स्थानीय संस्था स्वामी प्रतिष्ठान एक और दही हांडी का आयोजन कर रहा है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 51 लाख रुपये है, जिसमें विजेता टीम के लिए 11 लाख रुपये शामिल हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने द्वारा आयोजित दही हांडी कार्यक्रम के लिए कुल 55 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है और विजेता टीम को स्पेन जाने का भी मौका मिल सकता है. ठाणे से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के एक संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक और दही हांडी कार्यक्रम में कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि है.

पढ़ें- लद्दाख में तनाव के बीच भारत और चीन के सैनिक मिलकर करेंगे यह काम!

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Janamasthmi 2022 dahi handi 2022 date shiv sena eknath shinde group tussle to show power
Short Title
Janmashtami: दही हांडी के बहाने शक्ति प्रदर्शन!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उद्धव ठाकरे vs एकनाथ शिंदे
Caption

उद्धव ठाकरे vs एकनाथ शिंदे

Date updated
Date published
Home Title

Janmashtami: दही हांडी के बहाने शक्ति प्रदर्शन! एकनाथ और उद्धव गुट दोनों ही कर रहे यह काम