जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है. इनमें से एक आतंकी आमिर नजीर वानी था. जिसका मरने से पहले का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है. वीडियो कॉल पर आमिर की मां उससे सरेंडर करने की कह रही है, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मां को कश्मीरी भाषा में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'बेटा सरेंडर कर दो'. लेकिन वह यह मानने को राजी ही नहीं हो रहा है. उल्टा यह कह रहा है कि सेना को आने दो, मैं देखता हूं. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जब उससे सरेंडर करने के लिए कहा तो आतंकी ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है. वे सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले थे.
त्राल इलाके में हुआ था एनकाउंटर
श्रीनगर मुख्यालय सेना की 15वीं कोर ने बताया कि 15 मई, 2025 को सुरक्षा एजेंसियों के खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर CRPF द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान अवंतीपोरा सब-डिवीजन के त्राल इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
ये इस्लामिक आतंकी आमिर नाज़िर वानी है, जिसे आज त्राल में भारतीय सेना ने मार गिराया है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 15, 2025
मरने से पहले इसने अपने घरवालों को वीडियो कॉल किया और बोला कि मैं अब जन्नत जा रहा हूं
इसके घरवाले भी बिल्कुल कूल लग रहे हैं
इसके घर वालों ने इसे एक बार भी नहीं कहा कि तुम सरेंडर कर दो
क्या… pic.twitter.com/aWdgComdWS
बीते 48 घंटे में घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ थी. इससे पहले केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इस एनकाउंटर में पिछले साल मई में शोपियां के हीरपोरा में बीजेपी सरपंच की हत्या करने वाला आतंकी भी मारा गया था. 2024 में आतंकी समूह में शामिल होने वाला शफी शोपियां जिले के वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था.
सीजफायर के बाद भी नहीं थम रही गोलीबारी
बता दें कि 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषण हुई थी. लेकिन सीजफायर के बाद भी पाकिस्तानी की ओर से आतंकियों की हमले कम नहीं हो रहे हैं. सीजफायर के करीब दो घंटे बाद ही आतंकियों ने जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय के बाहर संतरी चौकी पर गोलीबारी कर दी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Tral Encounter
Viral Video: 'सरेंडर कर दो बेटा...' आतंकी आमिर को वीडियो कॉल पर समझाती रही मां, नहीं माना तो सुरक्षाबलों ने कर दिया ढेर