जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. ये घटना शनिवार यानी की कल हुई थी  इस हमले में 6 जवान घायल हो गए थे. उनमें से एक जवान की शहादात हो गई थी. बाकी के 5 घायल जवानों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. अधिकारियों की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक ये हमला पुंछ के सूरनकोट के शाह सितार इलाके में हुआ है. काफिले में शामिल गाड़ियां जनरल एरिया में बने एयर बेस के लिए जा रही थी. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स  ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है.

सेना को संदेह PAFF ने हमला कराया
सूरनकोट में 21 दिसंबर 2023 को भी आतंकी हमला हुआ था. इस दौरान हमला सेना के काफिले पर हुआ था. उस समय हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन PAFF ने ली थी. इसका पूरा नाम पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सेना के अधिकारियों को इस बार हुए आतंकी हमले को लेकर भी PAFF पर संदेह है. उन्हें शक है कि शनिवार की शाम सूरनकोट में एयरफोर्स के काफिले पर हुए हमले में इसी आतंकी संगठन का हाथ है. दरअसल PAFF पुंछ के इलाके में पिछले कुछ समय से सक्रिय है. ये मूूल रूप से लश्कर-ए-तैयबा का ही एक ब्रांच है. दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस हमले को लेकर लिखा गया है कि अधिकारियों को शक है कि इस आतंकी हादसे के पीछे इसी संगठन का हाथ है. आपको बताते चलें कि पुंछ का इलाका राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में अंतर्गत आता है. इस सीट पर छठे फेज के दौरान 25 मई को वोटिंग होनी है.

हमले के बाद जंगल की ओर भागे आतंकी
अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के पास एके असॉल्ट राइफल्स जैसे हथियार थे. हमले को अंजाम देकर वो जंगल की तरफ भाग गए. उनकी धड़-पकड़ को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. हालाकि खबर लिखे जाने तक किसी भी आतेंकी के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है. पुंछ में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस दोनों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुंछ में ही छिपे हुए हैं. फिलहाल किसी भी आतंकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(With ANI and PTI Inputs)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
jammu kashmir terrorist attack on air force convoy poonch many soldiers injured 1 army soldiers martyred paff
Short Title
Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में आया इस संगठन का नाम, सेना ने तेज किया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
An IAF vehicle ambushed by the terrorists on Saturday.
Caption

An IAF vehicle ambushed by the terrorists on Saturday.

Date updated
Date published
Home Title

Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में आया इस संगठन का नाम, सेना ने तेज किया सर्च ऑपरेशन

Word Count
423
Author Type
Author