डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए. तीनों आतंकियों की पुलिस को अरसे से तलाश थी. कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
LeT के तीन आतंकी हुए ढेर
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने ट्वीट किया, 'आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान की जा रही है. विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी.
Jammu Kashmir: आतंकियों के लिए काल रहा ये साल, 44 कमांडर ढेर, सिमट रहे दहशतगर्दों के पांव, घाटी में लौटी खुशहाली
सिमट रहे हैं घाटी में आतंकियों के पांव
सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के पांव सिमट रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हाल ही में दावा किया था कि घाटी में अब कोई आतंकियों का टॉप कमांडर बचा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस साल कश्मीर में सक्रिय 44 आतंकी कमांडर मुठभेड़ में ढेर हुए हैं. अब एक बार फिर घाटी में शांति बहाल हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट, एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर