डीएनए हिंदी: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. अमृतसर से कटरा जा रही यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जम्मू जिला कलेक्टर कार्यालय ने कहा कि घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस तीर्थयात्रियों को लेकर वैष्णो देवी दर्शन कराने जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, हादसा जम्मू के झज्जर कोटली के पास हुआ. बताया जा रहा है कि जैसे ही बस नेशनल हाइवे 44 पर पहुंची. बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग सवार थे. जो कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. इनमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi: यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में महिला से यौन शोषण, योगी सरकार का एक्शन, 3 अधिकारी सस्पेंड

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे.

चिनाब नदी के पास भी बड़ा हादसा
वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी के तट पर एक निजी कार कथित तौर पर सड़क से फिसलकर 300 फुट नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा रग्गी नाला के पास बटोटे-किश्तवाड़ राजमार्ग पर हुआ और पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा चलाए गए संयुक्त बचाव अभियान के दौरान कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चारों शव बरामद कर लिए गए. 

ये भी पढ़ें- Delhi Murder Case: मृतका की सहेली के खुलासे से 'लव जिहाद' एंगल मजबूत, जानें कैसे एक फोन कॉल ने पकड़वाया हत्यारा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने कहा कि कार सवार पुल-डोडा से जम्मू की तरफ जा रहे थे, तभी चालक ने एक गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह 300 फीट नीचे चिनाब नदी के तट पर जा गिरा. कयूम ने बताया ने चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं और एक घायल को सरकारी मेडिकल कॉलेज, डोडा में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना इस हादसे का कारण बना.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
jammu kashmir raod accident amritsar to katra going Bus fell into a deep gorge many people died
Short Title
अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jammu bus accident
Caption

jammu bus accident

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू में बड़ा हादसा, अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत