डीएनए हिंदी: बीते दो से तीन दिनों में मानसून की बारिश ने देश के उत्तरी राज्यों में कहर ढा दिया है. सबसे ज्यादा प्रभावित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी नदियों और नालों में तेज बहाव के कारण कई पुल टूट गए हैं और लोगों के रास्ते बंद हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे समेत कई रास्ते बंद किए गए हैं. अमरनाथ यात्रा भी बार-बार प्रभावित हो रही है. पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में पिछले 40 साल की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि जगह-जगह भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है. बारिश की संभावना और खतरों की आशंकाओं को देखते हुए दिल्ली, नोएडा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के पार
हरियाणा की ओर से हथिनिकुंड बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार दोपहर करीब 130 पर पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. बीते 5 घंटे से यमुना में हर घंटे 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को यह 205.33 मीटर को पार कर जाएगा.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू में बाढ़ जैसे हालात की वजह से कई इलाकों में आम लोग और पर्यटक फंस गए हैं. इन लोगों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में सेना के जवान भी लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित इलाकों में पहुंचा रहे हैं. इन राज्यों के अलावा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत हिमाचल और उत्तराखंड में आज होगी जबरदस्त बारिश
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता देखकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाई. दूसरी तरफ, मंत्री आतिशी खुद यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर और आसपास का हाल देखने पहुंचीं. दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जल स्तर 204.36 मीटर पर पहुंच गया है. खतरे का निशान 204.50 मीटर पर है.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम मीटिंग हथिनी कुंड बैराज से 2.79 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. आमतौर पर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दो से तीन दिन में यह पानी दिल्ली तक पहुंच जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में एक अहम बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे.
Delhi | At 8 am, the water level of river Yamuna recorded at 203.33 metres at Old Railway Bridge. Warning level of the river is 204.50 metres.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
2.79 lakh cusecs of water released from Hathinkund Barrage into river Yamuna today at 8 am.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नगवैन गांव में ब्यास नदी में आई बाढ़ की वजह से फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रात में बचाया. लोगों को बचाने के लिए रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. ब्यास नदी ने मंडी जिले में मचाई है तबाही.
#WATCH | Himachal Pradesh: In a late-night rescue operation, NDRF team rescued 6 people who were stranded in the Beas River near Nagwain village in Mandi district due to the rise in the water level of the river following incessant rainfall in the state.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Visuals: NDRF) pic.twitter.com/RQMlHKnBUV
दिल्ली में बाढ़ की आशंका
हरियाणा से पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. यमुना के तटीय इलाकों और डूब क्षेत्र के आसपास बने घरों में पानी घुसने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले ही, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल यह है कि दिल्ली की मंत्री आतिशी के सरकारी आवास में भी रविवार को पानी भर गया था.
#WATCH | Delhi: Water level rises in Yamuna river, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/4qKTJwgMjP
— ANI (@ANI) July 10, 2023
चंडीगढ़ में एक दिन में 300mm बारिश
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश से बुरा हाल है. चंडीगढ़ की म्युनिसिपल कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने बताया कि चंडीगढ़ में एक दिन में 300 mm बारिश हुई है. 3 इमरजेंसी कंट्रोल रूम और 18 क्विक रेस्पॉन्स टीम बनाी गी हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे गैरजरूरी यात्राएं न करें. कई जगहों पर सड़क धंस गई, कई पाइपलाइन को नुकसान हुआ है, सीवरेज पाइप धंस गई हैं इन सबको ठीक करने का काम जारी है.
यह भी पढ़ें- जुलाई में जमकर बरसे बादल, पानी की कमी हुई पूरी, जानिए कैसे
#WATCH | Anindita Mitra, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, says, "Chandigarh received more than 300 mm of rainfall (yesterday)... 3 emergency control rooms have been set up and 18 quick response teams formed. We appeal to people not to undertake unnecessary travel."… pic.twitter.com/591KozmWuu
— ANI (@ANI) July 10, 2023
स्कूल रहेंगे बंद
बारिश और जलभराव के हालात देखते हुए पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी स्कूलों को फिलहाल बंद रखा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Live: दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार पहुंची, कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट, जानिए देश का हाल