जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Elections Result) के चुनाव नतीजे आने के बाद भी अब तक सरकार गठन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है. नतीजों के बाद से नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर और इंडिया अलायंस के घोषित सीएम फेस उमर अब्दुल्ला के तेवर भी बदले हुए दिख रहे हैं. उनके बयानों में कांग्रेस के लिए अचानक तल्खी दिखने लगी है. इसके बाद से कयास उठ रहे हैं कि क्या वह इंडिया (INDIA) अलायंस को छोड़कर एनडीए (NDA) में शामिल हो सकते हैं? उनके बयानों से भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं.
कांग्रेस के समर्थन की नहीं है उमर को जरूरत?
चुनाव नतीजे आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस के साथ किसी तरह का पावर टसल नहीं है. पूरे कार्यकाल के लिए उमर अब्दुल्ला ही सीएम बनेंगे. शुक्रवार को उमर ने 4 निर्दलीय विधायकों के समर्थन की बात कही है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर कांग्रेस को यह बताना चाहते हैं कि सरकार गठन के लिए उन्हें इंडिया अलायंस में बने रहने की जरूरत नहीं है? उनके बयान में कांग्रेस के लिए थोड़ी नाराजगी भी दिखी थी.
यह भी पढ़ें: दशहरा रैली में RSS प्रमुख Mohan Bhagwat की हुंकार, 'हिंदुओं को समझना होगा दुर्बल रहना अपराध...'
केंद्र सरकार के लिए बयानों में आई नर्मी
चुनाव नतीजे आने के बाद उमर अब्दुल्ला के बयानों में आर्टिकल 370 को लेकर पहले की तुलना में काफी नर्मी भी नजर आई है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनकी प्राथमकिता सूबे का विकास और लोगों को रोजगार देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और अवाम की खुशहाली के लिए जरूरी है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार आपसी सहमति और बेहतर तालमेल के साथ काम करे.
इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इंडिया गठबंधन से बाहर निकल सकती है? हालांकि अब तक न तो कांग्रेस ने और न ही स्पष्ट तौर पर उमर अब्दुल्ला ने ही इस बारे में कुछ कहा है. फिलहाल सब कुछ संकेतों और अटकलों के दौर में ही है.
यह भी पढ़ें: बेटे ने अफेयर से रोका, तो मां ने प्रेमी के साथ मिल पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NDA में शामिल होना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला? अब तक दिए इन संकेतों से समझिए पूरा खेल