Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां दम लगा रखा है. नेता एक-दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं. इसी बीच चुनाव प्रचार के लिए तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीडीपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी के नए कश्मीर मुद्दे पर भी कटाक्ष किया है.

राशिद ने उमर अब्दुल्ला को निशाना बनाते हुए कहा,  कश्मीरियत की बात करने वाले नेताओं की लड़ाई सत्ता की है, जबकि मेरी लड़ाई जनता की भलाई और कश्मीर के लिए है. मैं बीजेपी के निशाने पर हूं और इस्लामिस्ट होने पर गर्व महसूस करता हूं. मैं प्रदेश के युवाओं की आवाज उठाऊंगा और हम किसी भी डर को स्वीकार नहीं करेंगे.

NC और पीएम मोदी  पर लगाया बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर में अपनी स्वयं की अवामी इत्तेहाद पार्टी स्थापित करने वाले इंजीनियर राशिद ने कहा,  'मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करने में पूरी तरह से समर्पित हूं. हम भयभीत नहीं हैं. पीएम मोदी की विचारधारा के खिलाफ मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरा उद्देश्य कश्मीर में लोगों को एकजुट करना है, न कि उन्हें विभाजित करना.

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि राशिद इंजीनियर ने इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था. आज बारामूला से सांसद राशिद इंजीनियर को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. राशिद को दिल्ली की विशेष NIA अदालत ने अंतरिम जमानत प्रदान की है.उन्हें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 2 अक्टूबर, 2024 तक जमानत दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jammu kashmir election engineer rashid attacks on nc and pm modi on new kashmir
Short Title
तिहाड़ से छूटते ही इंजीनियर राशिद NC-PDP पर हुए हमलावर कहा उनकी लड़ाई कुर्सी के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
engineer rasheed
Date updated
Date published
Home Title

'उनकी लड़ाई कुर्सी की, मेरे लिए कश्मीर...' तिहाड़ से छूटते NC-PDP पर बरसे राशिद इंजीनियर

Word Count
379
Author Type
Author