आम आदमी पार्टी को हरियाणा से निराशा हाथ लगी है, लेकिन जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election Result) से पार्टी के लिए राहत की खबर आई है. प्रदेश में पहली बार पार्टी का खाता खुला है. डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक (Mehraj Malik) को जीत मिली है. मलिक ने 4,000 वोटों से जीत दर्ज की है. उनकी जीत पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी समेत कई बड़े नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है.
CM Atishi ने दी जीत की बधाई
मेहराज मलिक की जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल जी की क्रांति पहुंच चुकी है. बता दें कि मलिक के लिए चुनाव प्रचार करने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे थे. मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को करीब 4,000 वोटों से हराया है.
डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू-कश्मीर में भी @ArvindKejriwal जी की क्रांति पहुँच गई है।
— Atishi (@AtishiAAP) October 8, 2024
इस शानदार जीत के लिए बधाइयाँ @MehrajMalikAAP https://t.co/y6rY8B1JmQ
यह भी पढ़ें: J-K में कांग्रेस-एनसी के पक्ष में रूझान, क्या भाजपा कर पाएगी वापसी, जानिए ताजा अपडेट
कौन हैं मेहराज मलिक
परिसीमन के बाद डोडा विधानसभा सीट दो हिस्सों में बंट गई थी. इसमें डोडा पूर्व से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है. इस मुस्लिम बहुल इलाके में मलिक पिछले एक दशक से सक्रिय हैं. महज 36 साल की उम्र में वह विधायक बन गए हैं और इससे पहले डीडीसी सदस्य भी रहे थे.
मलिक बेहद सामान्य पृष्ठभूमि के परिवार से आते हैं और उन्होंने हलफनामे में 29 हजार रुपये की संपत्ति और 2 लाख की देनदारी घोषित की है. मलिक की क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. मलिक युवा होने के साथ ही उच्च शिक्षित भी हैं और उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें: गुटबाजी या जमीन पर कमजोर संगठन, कैसे हार गई कांग्रेस हरियाणा में जीती हुई बाजी?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, डोडा विधानसभा सीट से जीते मेहराज मलिक