डीएनए हिंदी: भारतीय सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तानी (Pakistan) की ओर से रची जा रही बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. सेना ने एक घुसपैठिये को धर दबोचा है जिसने बड़ा खुलासा किया है. 21 अगस्त को हुई एक मुठभेड़ में पकड़े गए आतंकी ने कहा है कि उसे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों पर हमला करने का काम सौंपा था. पाकिस्तानी कर्नल यूनुस चौधरी ने उसे इस मिशन को पूरा करने के बाद 30,000 रुपये देने का वादा किया था.
सेना (Indian Army) ने बुधवार को कहा कि जम्मू में शांति भंग करने की पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. सेना के मुताबिक राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर 48 घंटों में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की दो कोशिशों को सफलता पूर्वक नाकाम कर दिया गया.
J-K: सुरक्षाबलों को अरसे से थी लश्कर के दो खूंखार आतंकियों की तलाश, ग्रामीणों ने धर दबोचा
घुसपैठ की लगातार 2 कोशिशें नाकाम
सेना की 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने कहा कि झांगर और लाम इलाकों में 21 और 22 अगस्त को घुसपैठ की लगातार दो कोशिशें की गईं, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए और आतंकियों के एक कुख्यात मार्गदर्शक (गाइड) को गिरफ्तार कर लिया गया.
#WATCH | Tabarak Hussain, a fidayeen suicide attacker from PoK, captured by the Indian Army on 21 August at LOC in Jhangar sector of Naushera, Rajouri, says he was tasked by Pakistan Army's Col. Yunus to attack the Indian Army for around Rs 30,000 pic.twitter.com/UWsz5tdh2L
— ANI (@ANI) August 24, 2022
कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशों में जुटा पाकिस्तान
ब्रिगेडियर के मुताबिक इस गाइड को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा समूह का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था, ताकि सेना की चौकी पर हमला किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी सीमाओं के पार के हमारे विरोधी और राजौरी तथा जम्मू क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश की तरफ सीधा संकेत है.
Viral Video: कश्मीर घूमने आई बच्ची के जवाब पर सोशल मीडिया फिदा, देखकर आप भी प्यार लुटाएंगे
लगातार सेना नाकाम करती रही है घुसपैठ
राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दो सफल अभियानों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ब्रिगेडियर ने कहा कि पहला प्रयास 21 अगस्त को किया गया था जब झंगर में तैनात सतर्क सैनिकों ने तड़के नियंत्रण रेखा के पार से दो-तीन आतंकवादियों की आवाजाही देखी. उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी भारतीय चौकी के करीब आया और बाड़ को काटने की कोशिश की, इस पर उसे सतर्क संतरियों ने चुनौती दी.
ऐसे धर दबोचे गए थे आतंकी
अधिकारी ने कहा कि अतंकियों के भागने की कोशिश करने पर सैनिकों ने गोलीबारी की और इसके बाद एक घायल आतंकवादी को पकड़ लिया, लेकिन पीछे छिपे दो आतंकवादी घने जंगल की आड़ में भाग गए. घायल पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.
30,000 रुपये में हमले को तैयार हो जाते हैं आतंकी
ब्रिगेडियर राणा ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादी ने अपनी पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटी के सब्जकोट गांव निवासी तबारक हुसैन के रूप में बताई. उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने बताया कि उसकी योजना भारतीय सेना चौकी पर हमले की थी.
कश्मीर के युवाओं से PM Modi का वादा- 'अब नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों के साथ जिंदगी'
हुसैन ने खुलासा किया कि उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के यूनुस चौधरी नाम के एक कर्नल ने भेजा था और उसने उसे 30,000 रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) दिये थे. हुसैन ने यह भी खुलासा किया कि उसने अन्य आतंकवादियों के साथ भारतीय अग्रिम चौकियों की उसने दो-तीन बार नजदीकी से रेकी की थी, ताकि उन्हें सही समय पर निशाना बनाया जा सके.
बारूदी सुरंग में ढेर हुए आतंकी
अधिकारी ने कहा कि सेना के दूसरे अभियान के तहत 22 और 23 अगस्त की रात लाम क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो-तीन आतंकियों में से दो की मौत बारुदी सुरंग की चपेट में आकर हो गई, जबकि तीसरा आतंकी घायल होने के बाद इसी इलाके में छिपा हुआ है या फिर खराब मौसम का फायदा उठाकर वापस चला गया होगा.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक ब्रिगेडियर राणा ने कहा कि इलाके में 23 अगस्त की सुबह एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया तो मारे गए आतंकवादियों के शव दिखे और इनके पास से एके -56 राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सैनिकों पर हमले के लिए पाकिस्तानी कर्नल ने दिए थे 30,000 रुपये, घुसपैठिए आंतकी ने कबूला गुनाह!