जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मंगलवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि चूंटपाथरी जंगल में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षबलों ने तलाशी अभियान चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सेना के काफिले पर हमला करने वाला आतंकी ढेर कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि एक आतंकी बांदीपुरा के जंगल में छिपा हुआ है. 26 असम राइफल्स की टीम उसे तलाश करने में जुटी है. बता दें कि श्रीनगर रविवार को आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हमला करते हुए ग्रेनेड फेंका था, जिससे 11 लोग घायल हो गए थे.
यह आतंकी हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (TRC) के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के टॉप एक पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया था, जिसका बदला लेने के लिए दहशतगर्दों ने घात लगाकर सेना के काफिले को निशाना बनाया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, लेकिन वह गाड़ी से दूर सड़क किनारे गिरा, जहां दुकानों पर मौजूद 11 लोग घायल हो गए थे. यह विस्फोट साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ था. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है, ताकि लोग बेखौफ होकर कहीं भी आना-जाना कर सकें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
J-K: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में एनकाउंटर, आर्मी पर हमला करने वाला आतंकी ढेर