डीएनए हिंदी: नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को संसद की कार्यवाही के बाद जम्मू-कश्मीर के मसले पर पत्रकारों से बात की. इस दौरान वह एक सवाल पर भड़क गए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए. बीजेपी पर उन्होंने निशान चाहते हुए कहा कि भाजपा के लोगों के दिल जीतने की बात करती है लेकिन अगर लोगों को दूर धकेलना के लिए ऐसी चीज करते रहेंगे तो दिल कैसे जीत जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला से पत्रकारों ने जम्मू- कश्मीर के मुद्दे पर सवाल किया. जिस पर उन्होंने बढ़ाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भाड़ में जाए. इसके साथ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को सत्तारूढ़ केंद्र सरकार वहीं लेकर चली गई. बीजेपी लोगों को दिल जीतने की बात कर रही है लेकिन लोगों का दिल कैसे जीत पाएंगे. अगर आप ऐसी वैसी चीज करेंगे तो लोग आपसे और दूर हो जाएंगे.
नेहरू को लेकर कही ऐसी बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल में ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर एक बयान दिया गया था. जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था. इसको लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेहरू अनुच्छेद 370 के लिए जिम्मेदार नहीं थे. भाजपा के मन में नेहरू के खिलाफ इतना जहर क्यों है? जब अनुच्छेद 370 आया तो सरदार पटेल वहां थे और जब कैबिनेट की बैठक हुई तब नेहरू अमेरिका में थे. जब निर्णय लिया गया तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है ऐसा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सर्वसम्मति से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के 2019 के फैसले को बरकरार रखा. उच्चतम न्यायालय ने सितंबर 2024 के अंत तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बाहर किए जाने के लिए भी कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जम्मू-कश्मीर को भाड़ में जाने दो,' जानिए फारूक अब्दुल्ला ने क्यों दिया ऐसा बयान