J-K Vidhan Sabha Chunav LIVE: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में प्रदेश की 26 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. वहीं इन 26 सीटों से 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं प्रदेश की जनता में मतदान को लेकर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. इस चरण में प्रदेश के 6 जिलों में वोटिंग हो रही है. इसमें 3 जिले जम्मू डिवीजन के और 3 जिले घाटी के शामिल हैं. प्रदेश के दूसरे चरण में करीब 26 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में हो रही वोटिंग के ताजा आकड़ें जानने के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट्स-
सबसे ज्यादा रियासी में पड़े वोट, श्रीनगर ने किया निराश
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान में शाम 5 बजे तक 54% वोट डाले गए हैं. लोगों का उत्साह इस चरण में भी जमकर दिखा है. सबसे ज्यादा 71.81% वोट रियासी जिले में पड़े हैं, जहां 9 जून को मोदी सरकार के तीसरे शपथ ग्रहण के दौरान आतंकियों ने वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था. रियासी के अलावा पुंछ में भी 71.51% वोट डाले गए हैं. बडगाम में 58.97%, गांदेरबल में 58.81%, राजौरी में 67.77% वोट डाले गए हैं. राजधानी श्रीनगर में लोग वोट डालने नहीं निकले हैं. वहां महज 27.31% ही मतदान हुआ है.
2 घंटे में 10% मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई हैं. प्रदेश मे वोटिंग के बीते 2 घंटे के आंकडे़ सामने आए हैं. 7 से लेकर 10 बजे तक इन 26 सीटों पर 10 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं.
11 बजे तक 24.1 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि, "जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के सभी 26 विधानसभा इलाकों में सुबह 11 बजे तक 24.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है."
पहले चरण की तुलना में अधिक मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए आधे दिन का मतदान पूरा हो चुका हैं. इसी बीच प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान पहले चरण की तुलना में अधिक होगा. लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
LIVE: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के दूसरे चरण में दिखा उत्साह, 5 बजे तक डाले गए 54 फीसदी वोट