डीएनए हिंदी: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulama-i-Hind ) के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी (Halceemuddin Qasmi) ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की है. पैगंबर के कथित अपमान के लिए उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी गई थी.
जमीयत उलेमा-ए- हिंद ने कहा, 'जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है.'
Nupur Sharma का कुछ पता नहीं, दिल्ली पुलिस नहीं कर रही सहयोग: मुंबई पुलिस
हकीमुद्दीन कासमी ने कहा, 'हमारे देश में क़ानूम की व्यवस्था है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.' मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की है.
Udaipur Murder Case: कौन था कन्हैया लाल, क्यों मारा गया, पढ़ें उदयपुर हत्याकांड की पूरी डिटेल
हाई अलर्ट पर राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी है. प्रशासन ने एहतियातन 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन किया है. NIA और IB भी इस केस पर नजर रख रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जमीयत उलेमा ए हिंद ने की उदयपुर हत्याकांड की निंदा, कहा यह इस्लाम के खिलाफ