Jaipur Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां चलाईं और पानी की बौछार की. वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए जा रहे थे, इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की. आंबेडकर मामले पर कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए जुटे थे.
पानी की बौछार से लेकर लाठीचार्ज
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में बेरोजगारी और नशे के विरोध में सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. साथ ही बाबा साहब आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान के खिलाफ भी कार्यकर्ता यहां विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे. बता दें, इससे पहले शहीद स्मारक पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी प्रदर्शन में पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उन पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के जवान प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस लगातार आंबेडकर वाले बयान पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में धमाका, 2 जवान शहीद, एक घायल
प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?
राजस्थान में प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस छगनलाल कुलदीप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने इतना मारा है कि मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया है. भजनलाल सरकार की पुलिस ने हमारे साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है. पुलिस ने बल प्रयोग करके कार्यकर्ताओं को शहीद स्मारक से हटाने की कोशिश की. बता दें, इस प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रदर्शन में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jaipur Protest: जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन में लाठीचार्ज, कार्यकर्ताओं पर चलाई गईं लाठियां, समझें विवाद की वजह