राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला को अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में अरेस्ट किया है. महिला पिछले 40 सालों से शहर में रह रही थी. पाकिस्तान की इस महिला ने भारत में रहने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र समेत दूसरे दस्तावेज बना लिए थे. बताया जा रहा है कि महिला ने यहां रहने के लिए एक भारतीय शख्स से शादी भी कर ली थी. अब पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
आधार और पैन कार्ड बनवा रखे थे
जयपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शाजिया रियाक नाम की इस महिला को शहर से अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला 1985 से ही भारत में रह रही थी और यहां उसने शहर के ही एक पुरुष से शादी भी कर ली है. इस शादी से शाजिया के 4 बच्चे हैं और अपने बच्चों और पति के साथ वह शहर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में रह रही थी.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन पर बरसे शिवराज, 'भाभी का रोज हो रहा अपमान और देवर मुंह में दमी जमाए हैं'
जयसिंहपुरा खोर इलाके के थाना प्रभारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर हमने जांच शुरू की थी. जांच में महिला ने 1985 में पाकिस्तान से भारत आने की बात स्वीकार की है. महिला और उसके पति ने आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज बनाने के लिए फर्जी तरीकों के इस्तेमाल की बात भी कबूल की है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और दूसरे साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: BJP ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले को टिकट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जयपुर में 40 साल से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, पुलिस के हत्थे यूं चढ़ी