डीएनए हिंदी: युवाओं के बीच डेटिंग और दोस्ती के लिए टिंडर ऐप एक लोकप्रिय माध्यम है. हालांकि, कई बार यह अपराधिक मंसूबों को अंजाम देने का जरिया भी बन जाता है. ऐसा ही कुछ 28 साल के दुष्यंत के साथ हुआ था. शादीशुदा दुष्यंत ने विवान कोहली नाम से एक पर्जी अकाउंट बनाया जहां एक लड़की प्रिया से उसकी दोस्ती हुई. डेटिंग ऐप पर चैटिंग करते हुए उसने खुद को काफी अमीर बिजनेसमैन बताया था. 3 महीने की दोस्ती के बाद जब मुलाकात हुई तो झूठ की पोल खुल गई. प्रिया ने पैसों के लिए उसका किडनैप कर लिया और उसके पिता से 10 लाख रुपये मांगे. जब उसे पता चला कि दुष्यंत इतना अमीर नहीं है तो बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. 

जयपुर की एक अदालत ने इस केस में प्रिया और उसके लिव इन पार्टनर दीक्षांत और इस अपराध में शामिल एक और दोस्त लक्ष्य वालिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साल 2018 की इस घटना में कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा दी है. प्रिया ने बताया कि अपने पार्टनर दीक्षांत का कर्ज चुकाने के लिए यह अपराध किया था. उसने यह भी कहा कि दीक्षांत के ऊपर जब 21 लाख रुपये का कर्ज हो गया तो हम तीनों ने मिलकर यह साजिश रची. 

यह भी पढ़ें: धुंध और जहरीली हवा से कब मिलेगी दिल्लीवालों को राहत, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

टिंडर पर अपने लिए फंसाया अमीर बॉयफ्रेंड को 
प्रिया सेठ का कहना है कि उसने टिंडर पर अकाउंट बनाया और किसी अमीर शख्स की तलाश करने लगी ताकि उससे पैसे ऐंठे जा सके. दुष्यंत टिंडर पर विवान नाम से मौजूद था और बातचीत में उसने खुद को दिल्ली का बिजनेसमैन बताया था. उसने यह भी कहा था कि वह काफी अमीर है और उसके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. पूरी प्लानिंग से तीनों ने उसे एक घर में मिलने के लिए बुलाया जहां उसे किडनैप कर लिया. इसके बाद दुष्यंत ने बता दिया कि वह साधारण परिवार का है और इतने पैसे नही दे सकता. 

पिता ने ट्रांसफर किए थे 3 लाख रुपये 
प्रिया सेठ ने पुलिस जांच में कहा कि उसके पिता से हमने 10 लाख मांगे थे जिसके बदले में उन्होंने 3 लाख रुपये शाम तक ट्रांसफर भी कर दिए. हमने पैसे मिलने से पहले ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में उस पर चाकू से भी हमला किया था. अब इस अपराध के लिए तीनों जिंदगी भर जेल में रहेंगे. दूसरी ओर दुष्यंत के पिता  का कहना है कि आखिरी बार मेरे बेटे ने मुझसे रोते हुए कहा था कि पापा प्लीज बचा लो. इनको पैसे दे दो. बेटे को खोए हुए हमें 5 साल हो गया है लेकिन आज तक हम उसकी मौत के गम से जूझ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 15 साल पहले आज के दिन दहल गई थी मुंबई, आतंकियों ने खेला था मौत का तांडव  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jaipur friendship on tinder app love affair kidnapping and murder all 3 accused life sentence 
Short Title
टिंडर पर हुई दोस्ती और फिर मर्डर, दिल दहला देगी इस कातिल हसीना की कहानी 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priya And Dushynt
Caption

Priya And Dushynt

Date updated
Date published
Home Title

टिंडर पर हुई दोस्ती और फिर मर्डर, दिल दहला देगी इस कातिल हसीना की कहानी 
 

Word Count
508