Chetna Borebell Rescue Operation : राजस्थान के जयपुर के पास कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में बीते दिनों गिरी एक 3 साल की बच्ची को आज 10वें दिन बाहर निकाला गया है. चेतना को बाहर निकालने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू टीम कपड़ों में लपेटकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. अब शव के पोस्टमार्टम के लिये ले जाया जा रहा है. राजस्थान एनडीआरएफ के चीफ योगेश मीणा के मुताबिक, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है. जब उसे बाहर निकाला गया तो उस दौरान शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था.

बीते 10 दिनों से बच्ची को बाहर निकालने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाए जा रहे थे. जिला प्रशासन की टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला था. पर अब उस बच्ची की जान बच नहीं पाई है. 

अब रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी पर उठ रहे सवाल
बच्ची को बाहर निकालने के लिए इससे पहले 5 से ज्यादा बार कोशिशें की गई थीं पर टीम उनमें सफलता नहीं प्राप्त कर पाई थी. इसी बीच बारिश होने से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई थी. सख्त चट्टानों को काटना टीम के लिए कठिन काम रहा था. इस बार ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) मशीन की मदद से बोरवेल की स्थिति को ट्रेस किया गया था.  पर रेस्क्यू टीम के रास्ता भटकने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर सुरंग की दिशा गलत कैसे हुई? बहरहाल मासूम चेतना को बाहर निकाल लिया है और उसकी मौत हो गई. 

सबसे लंबा बचाव अभियान
चेतना को बाहर निकालने का राज्य में शायद सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक बताया जा रहा है. यह अभियान 160 घंटे से ज़्यादा समय तक चला जिसके लिए परिवार के सदस्यों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी ओर प्रशासन ने दावा किया है कि यह सबसे कठिन अभियानों में से एक है. सोमवार को कोटपूतली-बहरोड़ की जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा था, 'यह चट्टानी सतह है. बारिश ने भी चुनौती पेश की है. समानांतर सुरंग खोदने के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.' उन्होंने इसे राज्य का सबसे कठिन बचाव अभियान भी बताया.


यह भी पढ़ें - राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, दौसा के बाद अब कोटपूतली में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


 

इस बीच, एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश कुमार मीणा ने मीडिया को बताया था कि बचाव अभियान लगातार जारी है. राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरुंड थाने के अंतर्गत बडियाली ढाणी में अपने पिता के कृषि फार्म में खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी. शुरुआत में बच्ची को रिंग की मदद से बोरवेल से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे. दो दिन तक लगातार प्रयास करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो बुधवार को समानंतर सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला गया. पर उसे बचाया नहीं जा सका.

 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Jaipur Borewell Rescue After waiting for 10 days Chetna came out but it is not alive but dead doctors confirmed death
Short Title
Jaipur Borewell Rescue: 10 दिन के इंतजार के बाद बाहर आई चेतना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चेतना
Date updated
Date published
Home Title

Jaipur Borewell Rescue: 10 दिन के इंतजार के बाद बाहर आई चेतना, पर जिंदा नहीं लाश, डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि  

Word Count
507
Author Type
Author
SNIPS Summary
राजस्थान में बोरवेल में गिरी चेतना को 10 दिन बाद बाहर निकाला गया और अब बच्ची की मौत हो चुकी है.
SNIPS title
तीन साल की चेतना की हुई मौत