Jaipur Gas Tank Fire: 20 दिसंबर शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ था. ये हादसा इतना भयानक था कि इसे भूल पाना किसी के लिए संभव नहीं है. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की जान गई थी. अब इसको लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है. जस्टिस अनूप कुमार की एकलपीठ ने निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए.
सरकार से मांगा जवाब
इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य के मुख्य सचिव, और आपदा प्रबंधन विभाग को जवाब दाखिल करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर एक समीक्षा बैठक की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से हादसे की गहराई से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
घायल लोगों का जारी है इलाज
बता दें कि राज्य सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. ये हादसा इतना खतरनाक था कि इसकी चपेट में कई गाड़ियां, गोदाम, और दुकानें, पेट्रोल पंप चपेट में आ गए थे. कई गंभीर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jaipur Gas Tank Fire: जयपुर अग्निकांड में हाई कोर्ट का बड़ा एक्शन, 14 लोगों की मौत पर सरकार से मांगा जवाब