डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में ड्रग और तस्करी के बाद अब माफिया संस्कृति (Mafia Culture) फल-फूल रही है. पंजाबी सुपरस्टार सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद से ही पंजाब के अपराधियों (Gangsters in Punjab) पर दुनिया चर्चा कर रही है. सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में अब आतंकी एंगल भी सामने आ रहा है. गैंग्सटर्स के बढ़ते दबदबे से दिग्गज हस्तियां भी कांपती हैं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लारेंस बिश्नोई के गैंग पर लगा है. दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या लारेंस बिश्नोई गैंग के अपराधी गोल्दी बरार के इशारे पर हुई है. गोल्डी बरार कनाडा में रहता है और वहीं से रैकेट चलाता है. 

मनसा जिले में हुई गैंगवार ने साबित कर दिया है कि जो हालात किसी जमाने में मुंबई में थे वही हाल अब पंजाब में हो गया है. वहां भी अंडरवर्ल्ड था, यहां भी अंडरवर्ल्ड की दहशत देखने को मिल रही है. पुलिस को शक है कि लॉरेंस बिश्नोई और बब्बर खालसा के आतंकी हरिंदर सिंह रिंडा का भी हत्या में हाथ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टर्स और आतंकियों ने मिलकर की है. 

Lawrence Bishnoi पर कसा शिकंजा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रिमांड पर लिया

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है. आतंकवादियों और गैंगस्टरों के बीच सांठ-गांठ देखने को मिल रही है. ऐसा हो सकता है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की साजिश ही पंजाब को अस्थिर करने के लिए रची गई है.

Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में पिता ने उतार दी पगड़ी, देखें PHOTOS

1. जग्गू भगवानपुरिया गैंग

जसदीप सिंह उर्फ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के बेहद चर्चित नामों में शुमार है. वह कई स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित कराता है. खेल और कबड्डी प्रेमी उसे यूथ आइकन के तौर पर देखते हैं. भगवानपुरिया पंजाब में 'सुपारी किंग' के नाम से भी जाना जाता है. जग्गू की आपराधिक गतिविधियां ज्यादातर पंजाब के माझा इलाके में चलती हैं. जग्गू और उसके गिरोह ने दिवाली की रात ध्यानपुर गांव में एक सरपंच के बेटे की बुरी तरह से हत्या कर दी थी.

2. लॉरेंस बिश्नोई गैंग

लॉरेंस बिश्नोई, पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर में से एक है. लारेंस बिश्नोई के प्रशंसकों की गिनती नहीं है. उससे डरने वालों की भी कोई कमी नहीं है.लॉरेंस कई बार जेल जा चुका है. वह पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन का नेता भी रहा है. उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, कार जैकिंग और आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मामले चल रहे हैं.

3. जयपाल भुल्लर गैंग

पंजाब (Punjab) के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जयपाल भुल्लर (Jaipal Bhullar gang) और उनके करीबी जस्सी खरार (Jassi Kharar) को जून 2021 में एक एनकाउंटर के दौरान मार दिया गया था. कोलकाता के शाहपुरजी एन्क्लेव में हुई मुठभेड़ के दौरान पंजाब पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश मारा गया था. एक बार फिर इस गैंग के सहयोगियों का नाम सुर्खियों में है.

4. बंबिहा गैंग

दविंदर बंबिहा पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक था. जब दविंदर बंबिहा की दहशत बढ़ गई और हर वारदात में उसका नाम आने लगा तो उसने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. साल 2016 में हुए एक एनकाउंट में वह मारा गया. उसका  उनका गिरोह अभी भी पंजाब में सक्रिय है. दविंदर बंबिहा ग्रुप ने अपने फेसबुक पोस्ट में पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी देने की बात कबूल की है. गैंग्स ऑफ पंजाब को पंजाबी गायकों और कबड्डी खिलाड़ियों को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है.

क्यों पंजाब में निशाने पर रहते हैं गायक और खिलाड़ी?

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री भारत में नंबर बन म्युजिकल इंडस्ट्री बन गया है. गायकों को नाम और शोहरत आसानी से मिल जाती है. गैंगस्टरों के लिए उन्हें जबरन वसूली के लिए निशाना बनाना आसान है. ट्रू स्कूप के मुताबिक मनकीरत औलख और परमीश वर्मा जैसे गायकों को जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है.

Sidhu Moose Wala के माता- पिता का ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा

पंजाब का संगीत उद्योग भी अपने गीतों के जरिए बंदूकों और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. गैंगस्टर पंजाबी गायकों को अपना आसान टारगेट मानते हैं. अपराधी सिर्फ ऐसी वारदात युवाओं में अपनी पकड़ बनाने के लिए करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Jaggu Bhagwanpuria to Lawrence Bishnoi top gangsters and what they do
Short Title
लॉरेंस बिश्नोई से लेकर जग्गू भगवानपुरिया तक, इन 4 गैंगस्टर से कांपती हैं पंजाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर काबू नहीं पा रही है पंजाब सरकार.
Caption

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर काबू नहीं पा रही है पंजाब सरकार.

Date updated
Date published
Home Title

लॉरेंस बिश्नोई से लेकर जग्गू भगवानपुरिया गैंग तक, इन अपराधियों से खौफ खाती हैं पंजाब की हस्तियां