डीएनए हिंदी: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर ने नए साल से श्रद्धालुओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के ओर कहा गया है कि हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इससे पहले भी मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया था और पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था. इसके साथ मंदिर प्रशासन ने नए साल 2024 के पहले दिन से मंदिर परिसर में पान-गुटखा खाने और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स यूज करने पर बैन लगा दिया गया है.
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए ‘‘शालीन वस्त्र'' पहनने होंगे. हाफ पैंट, निकर, फटी हुई जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन के कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस नियम के लागू होने से 2024 के पहले दिन मंदिर आ रहे पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने हुए देखा गया और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं. इससे पहले भी मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें: COVID-19 New Jn.1 Variant: कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की चपेट में 10 राज्य, अब तक 196 मामलों की हुई पुष्टि
3.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन
सेंट्रल रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आशीष कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पहले दिन लगभग दोगुने से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. रात करीब 2 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. नए साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु उमड़े हैं. मंदिर के दरवाजे खुलने के बाद से लोग कतारों में खड़े नजर आए. शाम 5 बजे तक 3 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने जगन्नाथ धाम के दर्शन किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नव वर्ष पर शहर में यातायात संबंधी पाबंदियां लगायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें: 'संघर्ष के लंबे इतिहास को देखते हुए...,'जानिए राम मंदिर पर क्या कुछ बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़
पुरी के इस मंदिर में भी लगी रोक
भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में भी सोमवार से पान और तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तंबाकू या पान चबाते पाए गए श्रद्धालुओं को 11वीं सदी के इस शिव मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. मंदिर में पॉलिथीन और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगायी गयी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Jagannath Temple Dress Code
जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, फटी जींस, स्कर्ट, निकर पहनकर आने पर रोक