डीएनए हिंदी: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) ने सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में यह बात सामने आई है कि देश के 29 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. मुख्यमंत्रियों के पास बेशुमार दौलत है.
ADR ने इलेक्शन एफिडेविट के विश्लेषण में यह बताया है कि देश के मुख्यमंत्रियों के पास कितनी संपत्ति है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सम्पत्ति सबसे अधिक 510 करोड़ रुपये है.
28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों, दिल्ली और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 30 मुख्यमंत्रियों के चुनावी हलफनामे के हिसाब से उनकी संपत्ति का आंकलन किया गया है. इनमें से 29 करोड़पति हैं. मुख्यमंत्रियों की औसत सम्पत्ति 33.96 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- MVA में पड़ी फूट, कांग्रेस को अजित पवार दे रहे टेंशन, कैसे गठबंधन संभालेंगी शिवसेना?
कौन है सबसे गरीब मुख्यमंत्री?
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सम्पत्ति सबसे कम 15 लाख रुपये हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है.
ADR और इलेक्शन वाच के मुताबिक वह वर्तमान 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें- सीएम की कुर्सी, ईगो या बड़बोलापन, आखिर क्यों खत्म नहीं हो रही गहलोत-सचिन पायलट की जंग?
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 13 ने हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामले होने की सूचना दी है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे अपराध शामिल हैं.
कौन है सबसे अमीर मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्रियों में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर हैं. उनकी सम्पत्ति 510 करोड़ रुपये है.अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की 163 करोड़ रुपये और ओडिश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की 63 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सम्पत्ति 3 करोड़ रुपये से अधिक की है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश के 29 मुख्यमंत्री करोड़पति, टॉप पर जगन मोहन रेड्डी, सबसे गरीब कौन? यहां देखें लिस्ट