जगद्गुरु रामभद्राचार्य उस वक्त भड़क उठे जब ज्योतिष मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कश्मीर में धारा 370 बहाल करने को लेकर बयान दिया. रामभद्राचार्य ने कहा कि अभी एक व्यक्ति का बयान आया है, जिससे मैं काफी दुखी हुआ. वह व्यक्ति खुद को शंकराचार्य कहता है. मैं कहूंगा कि वह शंकराचार्य भी नहीं है, यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. उस व्यक्ति ने बयान दिया कि कश्मीर में धारा 370 बहाल कर दी जाए. धारा 370 कोई खिलौना नहीं है जो इसे बहाल कर दिया जाए. ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. रामभद्राचार्य ने कहा कि अब धारा 370 की बात मत करो, कुछ ही समय में पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा.
कश्मीर भारत का 'सिरमौर'- रामभद्राचार्य
बता दें जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य यहां पहुंचे थे. यहां उन्होंने कश्मीर और पाक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा है. इसे देश से अलग नहीं किया जा सकता. रामभद्राचार्य ने कश्मीर को भारत का 'सिरमौर' बताया. उन्होंने कहा -भारत माता आप चिंता मत कीजिए, जब तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य का यह त्रिदंड रहेगा, भारत की ओर कुदृष्टि रखने वालों की आंख निकालकर रख दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने देश को एक करने का काम किया था. रामभद्राचार्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वार कश्मीर में धारा 370 की बहाली की मांग को अव्यवहारिक बताया.
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक पैरा ट्रूपर शहीद, सोपोर में एक दहशतगर्द ढेर
'पाकिस्तान का नामो-निशान मिट जाएगा'
इस मौके पर रामभद्राचार्य ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य देखिए कि पहले प्रधानमंत्री ने देश को बांटने का काम कर दिया. कश्मीर का आधा हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया और जो बचा उसमें धारा 370 लगवा दी. उन्होंने यह भी कहा कि देश का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कश्मीर से धारा 370 हटाने पर आपत्ति करे. अब धारा 370 की बात मत करो, कुछ ही समय में पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा. रामभद्राचार्य ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिट जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धारा 370 की बात पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य, बोले-जल्द पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा...