ओडिशा में एक गुजराती महिला से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल पीड़ित महिला एक आईटी कंपनी की मालकीन थी. इसी दौरान उसे अपनी एक कर्मचारी से मोहब्बत हो गई. फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ, जो कि इस समय दो साल का है. उसके पति ने शादी के बाद ओड़िशा स्थित अपने गांव में बीजनेस के लिए मनाया और दोनों वहां पर बिजनेस करने लगे. महिला ने इसके लिए अपनी संपत्ति को गिरवी रख दिया और अपने नाम से 5 करोड़ का कर्ज लेकर बिजनेस के लिए दिया. अब उसका पति सारी राशि लेकर चंपत हो गया है. इसके बाद महिला की ओर से ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित पुलिस स्टेशन में कंपलेन रजिस्टर की गई. साथ ही महिला ने थाना परिसर में खुदकुशी करने की भी कोशिश की है. महिला की ओर से कहा गया कि उसने पति को लेकर कंपलेन दर्ज की थी, बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई. इसी वजह से उसके थाना परिसर में फिनाइल को पी लिया था. महिला को फौरन में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अब महिला की तबीयत स्थिर है.

पैसा लेकर पति हुआ रफू-चक्कर
महिला की तरफ से इल्जाम लगाए गए हैं कि उसके पति ने उसकी प्रोपर्टी और पैसे कब्जा लिया है, और उसे छोड़कर रफू-चक्कर हो गया है. मीडिया एजेंसी की खबर के मुताबिक महिला मूल रूप से गुजरात की निवासी है. वो वहां पर अहमदाबाद में रहती थी, वहां पर आईटी कंपनी चलाती थी. इसी दौरान अपनी ही कंपनी में कार्यरत मनोज नाम के शख्स के उसे इश्क हो गया. इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस विवाह से महिला को दो वर्ष का एक बालक भी है. विवाह के पश्चात पति के कहने पर महिला उसके गांव नरसिंहपुर चली गई. वहीं पर अपना व्यापार शुरू किया.

आरोपी की तालाश में पुलिस टीम सक्रिए
वहीं इस मामले को लेकर बोनठ पुलिस थाने की ओर से बयान आया है. इस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी है कि आरोपी की धड़पकड़ के लिए एक टीम गठित की गई है.  श्रीवल्लभ साहू इस थाने के प्रभारी निरीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस गठित टीम में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर को मनोज को ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में पहले भी सर्च ऑपरेशन चलाए थे लोकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी थी.


यह भी पढ़ें: Weather Updates: Delhi-NCR ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, पढ़ें IMD अपडेट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
it firm owner falls in love for employee after marriage husband flees with her five crore assets
Short Title
Crime News: IT कंपनी की मालकिन को कर्मचारी से हुआ इश्क, शादी के बाद 5 करोड़ लेकर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: IT कंपनी की मालकिन को कर्मचारी से हुआ इश्क, शादी के बाद 5 करोड़ लेकर पति फरार

Word Count
468
Author Type
Author