ISRO 100th Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को अपना 100वां ऐतिहासिक मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया. सुबह 6:23 बजे जीएसएलवी-एफ12 रॉकेट ने नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-2 को अंतरिक्ष में स्थापित किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया. यह प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और मील का पत्थर साबित हुआ.
नेविगेशन प्रणाली का विस्तार
एनवीएस-2 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली 'नाविक' का हिस्सा है. इसका उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप और 1,500 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं को सटीक समय, गति और स्थिति की जानकारी देना है. 2,250 किलोग्राम वजनी इस उपग्रह में एल-1, एल-5 और एस-बैंड में पेलोड्स लगाए गए हैं, जो कृषि, बेड़े प्रबंधन और लोकेशन-आधारित सेवाओं में उपयोगी साबित होंगे.
इसरो अध्यक्ष का नेतृत्व
गौरतलब है कि, यह इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन था. बता दें, उन्होंने 13 जनवरी को पदभार ग्रहण किया था. इसरो अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए बताया कि तीसरे लॉन्च पैड के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे भारी रॉकेटों के प्रक्षेपण में सहायता मिलेगी.
#100thLaunch:
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 29, 2025
Congratulations @isro for achieving the landmark milestone of #100thLaunch from #Sriharikota.
It’s a privilege to be associated with the Department of Space at the historic moment of this record feat.
Team #ISRO, you have once again made India proud with… pic.twitter.com/lZp1eV4mmL
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल, अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का किया ऐलान
महत्व
📸 Relive the moment! Here are stunning visuals from the GSLV-F15/NVS-02 launch.
— ISRO (@isro) January 29, 2025
A proud milestone for India’s space journey! 🌌 #GSLV #NAVIC #ISRO pic.twitter.com/RK4hXuBZNN
एनवीएस-2 सैटेलाइट के जरिए नेविगेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आपातकालीन सेवाओं और कृषि डाटा संग्रहण में बड़े बदलाव की उम्मीद है. यह प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और मील का पत्थर साबित हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ISRO 100th Launch
100वें मिशन के साथ अंतरिक्ष में इसरो ने रचा इतिहास! भारत का नेविगेशन सिस्टम अब होगा और भी ताकतवर