इजरायल और हमास (Israel Hamas War) का संघर्ष एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है. इस बीच इजरायल ने लेबनान, ईरान और सीरिया जैसे देशों के खिलाफ भी मोर्चा खोल रहा है. सामरिक चुनौतियों के साथ ही देश की राजनीति में भी उठा-पटक का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, गठबंधन नेताओं के समर्थन की वजह से बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी पर कोई संकट नहीं है. गठबंधन सरकार के नेताओं का आरोप है कि कुछ ताकतें तख्तापलट की कोशिश कर रही हैं. 

इजरायल में हो रही है तख्तापलट की कोशिश? 
इजरायल में तख्तापलट की कोशिशों का दावा किया जा रहा है. गुरुवार को गठबंधन के नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू को शासन के लिए अयोग्य घोषित की जाने वाली किसी भी तरह की कोशिशों का हम समर्थन नहीं करते हैं. दरअसल भ्रष्टाचार के एक मामले में 2 दिसंबर को गवाही दर्ज की जानी है. इसी गवाही को लेकर दावा किया जा रहा है कि सरकारी वॉचडॉग नेतन्याहू को शासन के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: भारत को रूस बेचना चाहता है ये फाइटर जेट, जो उड़ा देगा चीन की नींद, जानें खासियत


गठबंधन की ओर से जारी किया गया बयान
माना जा रहा है कि गवाही के दौरान इस सुझाव की आशंका को देखते हुए गठबंधन के नेताओं की ओर से बयान जारी किया गया है. इजरायली गठबंधन सरकार के नेताओं की ओर से जारी साझा बयान के मुताबिक ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पद के लिए अयोग्य घोषित करने के किसी भी प्रयास को पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं. सीमित अवधि के लिए भी किए जाने वाले ऐसे किसी प्रयास का भी हम समर्थन करते हैं.' बयान में आगे यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस तरह की किसी भी घोषणा का कानूनी आधार नहीं है और  ऐसी कोशिश को तख्तापलट की कोशिश के तौर पर देखा जाएगा.


यह भी पढ़ें: ब्रिटिश अखबार Guardian ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बताया 'टॉक्सिक', लिया बायकॉट करने का फैसला


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
israel pm benjamin netanyahu coup conspiracy alliance leaders backs ahead of lebanon iran conflict
Short Title
Israel में तख्तापलट की कोशिश? बेंजामिन नेतन्याहू को मिला गठबंधन का सहारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Caption

बेंजामिन नेतन्याहू

Date updated
Date published
Home Title

Israel में तख्तापलट की कोशिश? बेंजामिन नेतन्याहू को मिला गठबंधन का सहारा
 

Word Count
363
Author Type
Author