Israel-Iran Conflict: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज ने हाल ही में इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है. इसके अलावा, विपक्षी नेता पीटर डटन ने ऑस्ट्रेलिया से ईरानी राजदूत को निष्कासित करने की भी मांग की है. इस बयानबाजी से ईरान नाराज हो गया और उसने ऑस्ट्रेलिया के इस 'पक्षपातपूर्ण रुख' को लेकर विरोध जताया है. इसके तहत ईरानी विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया के राजदूत इयान मैककोनविले को तलब किया.

ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देश निभाएं जिम्मेदार भूमिका 
ईरानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी अली असगर मोहम्मदी ने ऑस्ट्रेलिया की गाजा और लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों पर 'चुप्पी' की आलोचना करते हुए गाजा में इजरायली बमबारी और लेबनान में इजरायली हमलों को रोकने की अपील दोहराई है. मोहम्मदी ने ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देशों से यह आग्रह किया कि वे इस स्थिति में जिम्मेदार भूमिका निभाएं.

यह पहली बार नहीं है जब ईरान ने पश्चिमी देशों के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है. इससे पहले, ईरान ने जर्मनी और ऑस्ट्रिया के राजदूतों को भी बताया था. जर्मनी और ऑस्ट्रिया ने भी इजरायल पर ईरानी हमलों का विरोध जताने के लिए ईरानी दूतों को बुलाया था. इसके जवाब में, ईरान ने अपनी नाराजगी जताने के लिए इन देशों के राजदूतों को तलब किया.


ये भी पढ़ें- Bihar News: 'सरकारी आवास से बेड, बेसिन और टोंटी तक गायब', BJP का तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप


खामेनेई ने तेहरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों को बताया वैध
4 अक्टूबर को, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों को 'पूरी तरह से कानूनी और वैध' करार दिया था. खामेनेई ने कहा कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हानिया, हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के अधिकारी अब्बास निलफोरुशन की हत्याओं के जवाब में किए गए थे.

ईरान की ओर से 1 अक्टूबर की रात को इजरायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने कम से कम 200 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी थीं, जिससे इजरायल में सायरन बजने लगे और लोग शेल्टर्स में शरण लेने लगे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद कहा, "ईरान ने एक बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Israel-Iran Conflict Iran glared this country for supporting Israel sought answer from ambassador
Short Title
इजरायल का साथ देने पर ईरान ने इस देश पर तरेरी आंखें, राजदूत से मांगा जवाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ruhollah Khomeini
Date updated
Date published
Home Title

Israel-Iran Conflict: इजरायल का साथ देने पर ईरान ने इस देश पर तरेरी आंखें, राजदूत से मांगा जवाब

Word Count
404
Author Type
Author
SNIPS Summary
Israel-Iran War:  ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही पीटर डटन ने ऑस्ट्रेलिया से ईरान के राजदूतों को निष्कासित करने को कहा है.