Mathura News: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें इस्कॉन द्वारा संचालित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का कर्मचारी चढ़ावे की पैसे को लेकर फरार हो गया. यह घटना रविवार को हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी कर्मचारी ने पिछले 1 साल से चढ़ावे की रकम का हिसाब नहीं दिया था. जब उससे हिसाब मांगा गया, तो वह फरार हो गया. पुलिस ने मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) की तहरीर पर शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.
क्या है मामला?
मुरलीधर दास नामक आरोपी को मंदिर के ‘मेंबरशिप’ विभाग में काम करने के लिए रखा गया था, जहां उसे दानदाताओं से प्राप्त चढ़ावे की रकम को बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके लिए उसे 32 रसीद बुक सौंपी गई थीं. जब रसीदों का हिसाब मांगा गया, तो मुरलीधर दास ने इसे टालने की कोशिश की और आखिरकार वह मथुरा स्थित अपने अस्थायी आवास से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- स्मोकिंग से छुटकारा दिलाएगी स्मार्ट घड़ी, जानिए कैसे काम करती है ये खास टेक्नोलॉजी
पुलिस कर रही जांच
शिकायत के अनुसार, जब उसे चढ़ावे की रकम और रसीद बुक वापस करने के लिए फोन किया गया. तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के करीबी लोगों से जानकारी प्राप्त कर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ISKCON मंदिर का कर्मचारी चढ़ावे के पैसे लेकर फरार, मथुरा पुलिस ने दर्ज किया केस!