त्तर प्रदेश के आगरा से यूपी ATS ने शुक्रवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. इस एजेंट का नाम रविंद्र कुमार है, जो फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत था. एटीएस को जांच में पता चला है कि रविंद्र कुमार लंबे समय से आईएसआई को महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां भेज रहा था. देश की सीक्रेट जानकारी वो एक महिला को साझा करता था. वो महिला ISI तक पहुंचाती थी.

ATS एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि रविंद्र कुमार हनी ट्रैप के जाल में फंसा था. कुछ साल पहले फेसबुक पर एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. इस महिला का नाम नेहा शर्मा था. नेहा ISI की एजेंट थी. दोनों के बीच पहले तो फेसबुक के जरिए बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज कर लिया और व्हाट्सएप पर बात करने लगे.

Whatsapp पर करता था वीडियो कॉल

एटीएस को जांच में पता चला है कि रविंद्र की आईएसआई एजेंट पूजा से व्हाट्सएप चैट लंबी-लंबी बाते होती थीं. फिर ऑडियो और वीडियो कॉल पर बातें करने लगे. पूजा के प्यार के जाल में रविंद्र ऐसा फंसा की फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी उसको भेजने लगा.

रविंद्र कुमार के पास से गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजता था. इनमें फैक्ट्री की उत्पादन रिपोर्ट, ड्रोन, रक्षा उपकरण, सेना और अधिकारियों के बीच होने वाली सीक्रेट मीटिंग की फाइलें, सरकारी फैक्ट्री में स्टॉक जैसे दस्तावेज शामिल हैं.

यूपी एटीएस ने ISI एजेंट रविंद्र के पास से कई मोबाइल फोन, आधार, वोटर कार्ड समेत कैश भी जब्त किया है. साथ ही उसके फोन में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकार अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर की जानकारी भी मिली है. एटीएस मामले की जांच जुटी है कि उसके साथ और कौन-कौन जुड़े हुए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ISI agent ravindra kumar used to send secret information to girl named Neha via WhatsApp UP ATC revealed
Short Title
FB पर दोस्ती, वीडियो कॉल पर बातें... ISI की 'नेहा' को ऐसे सीक्रेट जानकारी भेजता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ISI agent ravindra kumar
Caption

ISI agent ravindra kumar

Date updated
Date published
Home Title

FB पर दोस्ती, वीडियो कॉल पर बातें...  ISI की 'नेहा' को सीक्रेट जानकारी भेजता था एजेंट रविंद्र कुमार 

Word Count
322
Author Type
Author