Kiren Rijiju on Rahul Gandhi: लोकसभा में सोमवार को सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर बहस चली. इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या वे अंधे हैं? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने 40 मिनट से अधिक समय तक भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने रुख दिखाया. राहुल ने एससी, एसटी, ओबीसी और जाति-जनगणना समेत कई मुद्दों पर बात की. साथ ही कुछ ऐसी भी बातें कहीं जिसका भाजपा सासंदों ने विरोध किया और इसी विरोध का नतीजा था कि राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बिफर उठे. 

क्या बोले रिजिजू?
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के मुद्दे उठाए थे. रिजिजू ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा, 'राहुल गांधी बीते 2-3 सालों से इन वर्गों की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें देश के प्रधानमंत्री नहीं दिखते? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे हैं और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. क्या राहुल गांधी को यह नहीं दिखता? क्या वह अंधे हैं?' रिजिजू यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी से एक के बाद एक सवाल किए. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी या दलित को देश का कानून मंत्री बनाया? क्या कांग्रेस ने कभी किसी ओबीसी को प्रधानमंत्री बनाया? उन्होंने कहा कि वह खुद एक अनुसूचित जनजाति से आते हैं और देश के संसदीय कार्य मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी एक दलित हैं. 

क्या थे राहुल के बोल?
दरअसल, लोकसभा में स्पीच के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है और मुझे यकीन है कि पूरे देश में यही कहानी है. अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है. बीजेपी में ओबीसी, दलित और आदिवासी सांसद तो हैं, लेकिन वे बोल नहीं सकते.'


यह भी पढ़ें - Kiren Rijiju: 'बस तमाशा करना और छुट्टियां मनाने विदेश जाना है', किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना


 

राहुल गांधी ने इतना कहा था कि किरन रिजिजू भड़क उठे. उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि आपके देश के प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं दिखता? नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.' इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी टिप्पणी की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके. राहुल गांधी की इस बात सत्ता पक्ष भड़क गया. इस पर भी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई. किरेन रिजिजू ने कहा, 'विपक्ष के नेता इस तरह का गंभीर और तथ्यहीन बयान नहीं दे सकते. यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक अपुष्ट बयान दे रहे हैं.' हालांकि, राहुल गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'मैं आपकी मानसिक शांति को भंग करने के लिए माफी चाहता हूं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Is Rahul Gandhi blind Why did Kiren Rijiju say this about the Congress leader Understand the whole thing
Short Title
'क्या राहुल गांधी अंधे हैं?'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
किरेन
Date updated
Date published
Home Title

'क्या राहुल गांधी अंधे हैं?', किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता के लिए ऐसा क्यों कहा? समझें पूरी बात
 

Word Count
626
Author Type
Author