डीएनए हिंदी: Kanpur News- कानपुर के विवादित विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की बुधवार को कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई. सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान पेशी के बाद कोर्ट के बाहर खड़ी मीडिया से बात करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान एक दारोगा ने उनकी गर्दन पकड़कर जबरन वहां से ले जाने की कोशिश की. दारोगा की इस हरकत पर विधायक भड़क उठे और गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल (Irfan Solanki MLA Viral Video) हो गया, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता भड़क गए हैं. हालांकि अब तक इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की तरफ से कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है.

पढ़ें- Delhi MCD: 10 के 10 पार्षद BJP के कैसे? आप ने किया सवाल, पढ़ें दिल्ली में LG ने किस आधार पर किया मनोनीत

एक केस में हिरासत में हैं विधायक

सपा विधायक इरफान सोलंकी पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में फंसते रहे हैं. उन्हें फिलहाल कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने कई मामलों में हिरासत में ले रखा है. दो मामलों की सुनवाई के लिए बुधवार को उन्हें कानपुर कोर्ट (Kanpur Court) में पेश किया गया था. कोर्ट के अंदर पेशी के दौरान सोलंकी को एक मामले में 14 दिन और गैंगस्टर एक्ट के मामले में एक महीने के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया. 

पढ़ें- मध्य प्रदेश सच में गजब और अजब है, 66 साल में नहीं बना सरकारी कागजों की सुरक्षा का कानून

कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से बात करने रूके

कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पुलिस वैन से महाराजगंज जेल लेकर जाना था. जब पुलिस टीम उन्हें कोर्ट से बाहर लेकर निकलने लगी तो वहां मीडियाकर्मी खड़े हुए थे. उन्हें देखकर सपा विधायक ने ठहरकर बात करने की कोशिश की. इसी दौरान एक दारोगा ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़कर खींचते हुए आगे ले चलने की कोशिश की. इस पर विधायक भड़क उठे और दारोगा को कड़ी चेतावनी दे दी. नाराज विधायक इस दौरान गुस्से में चिल्लाते देखे गए. इस घटना का वीडियो कई मीडियाकर्मियों समेत तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

पढ़ें- UP OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण मामले में योगी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

यहां देखें विधायक से भिड़ंत का वीडियो---

शेयर होते ही ट्रेंड करने लगा Irfan Solanki हैशटैग

सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड होते ही Irfan Solanki हैशटैग ट्रेंड होने लगा. सपा कार्यकर्ताओं समेत बहुत सारे आम लोगों ने भी इस वीडियो को रिशेयर किया. साथ ही दारोगा की हरकत की आलोचना की गई. हालांकि कई लोगों ने इसे सही भी ठहराने की कोशिश की.

पढ़ें- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट का केस UP के बाहर नहीं होगा ट्रांसफर

मीडिया से बोले विधायक- अदालत सबकी है

इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सोलंकी ने खुद को बेगुनाह बताया. उन्होंने कहा, कलम और पेपर इनके हैं, लेकिन अदालत सबकी है. मैं पहले भी बेगुनाह था, आज भी बेगुनाह हूं, इंशाल्लाह, अदालत मुझे बेगुनाह साबित करेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Irfan Solanki MLA samajwadi party kanpur thrashed by uttar pradesh police in court see viral video
Short Title
कोर्ट से निकलते ही पुलिसवाले ने विधायक इरफान सोलंकी की पकड़ी गर्दन, देखें वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MLA Irfan Solanki की कानपुर कोर्ट में पुलिस से हुई झड़प.
Caption

MLA Irfan Solanki की कानपुर कोर्ट में पुलिस से हुई झड़प.

Date updated
Date published
Home Title

कोर्ट से निकलते ही पुलिसवाले ने विधायक इरफान सोलंकी की पकड़ी गर्दन, वीडियो देख खौल रहा सपा का खून